उत्तर प्रदेश एसटीएफ ने आईएसआई एजेंट को किया गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश एसटीएफ ने आईएसआई एजेंट को किया गिरफ्तार

  •  
  • Publish Date - May 19, 2025 / 12:54 AM IST,
    Updated On - May 19, 2025 / 12:54 AM IST

रामपुर (उप्र), 18 मई (भाषा) उत्तर प्रदेश पुलिस की विशेष कार्य बल (एसटीएफ) ने रविवार को रामपुर जिले के टांडा कस्बे से पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी इंटर-सर्विसेज इंटेलिजेंस (आईएसआई) के एक कथित एजेंट को गिरफ्तार किया है।

एसटीएफ की ओर से यहां जारी बयान के मुताबिक एसटीएफ की मुरादाबाद इकाई को सूचना मिली थी कि टांडा के आजाद नगर मोहल्ले का निवासी शहजाद आईएसआई के लिए सीमा पार से तस्करी और जासूसी गतिविधियों में संलिप्त है जिसके बाद उसे गिरफ्तार किया गया।

एसटीएफ ने कहा कि उसे पक्की जानकारी मिली थी कि शहजाद पाकिस्तानी एजेंसियों के संरक्षण में भारत-पाकिस्तान सीमा पर अवैध व्यापार में लिप्त है और वह आईएसआई के आकाओं को राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़ी संवेदनशील सूचनाएं भी देता पाया गया।

अधिकारियों ने बताया कि शहजाद कई वर्षों से पाकिस्तान जाता रहा है और सीमा पार से सौंदर्य प्रसाधन, कपड़े, मसाले और अन्य सामान की तस्करी करता रहा है।

उन्होंने दावा किया, ‘‘वह कथित तौर पर आईएसआई के लिए काम कर रहा था और इसके गुर्गों के साथ लगातार संपर्क में था।’’

भाषा सलीम खारी

खारी