UP Budget Session 2024 : ‘अपराध में देश में सबसे ऊपर उत्तरप्रदेश’..! सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर बोला हमला

UP Budget Session 2024 : आप कहते हैं कानून- व्यवस्था पर शून्य सहिष्णुता तो फिर महिलाओं पर सबसे ज्यादा अपराध क्यों हो रहे हैं?

  •  
  • Publish Date - February 7, 2024 / 04:39 PM IST,
    Updated On - February 7, 2024 / 04:39 PM IST

INDIA Live News and Updates 27th June 2024

UP Budget Session 2024 : लखनऊ। उत्तरप्रदेश विधानसभा में बजट सत्र का दौर जारी है। राज्य की योगी सरकार ने 5 फरवरी को बजट पेश किया। जिसमें अयोध्या राम मंदिर और इलाहाबाद कुंभ के लिए भी अच्छा बजट रखा गया। जिसके बाद विपक्ष द्वारा लगातार बयानबाजी की जा रही है। भाजपा ने सभी विधायकों को 11 फरवरी को अयोध्या दर्शन कराने का आमंत्रण दिया जिसे सपा नेताओं ने अस्वीकार कर दिया। इतना ही नहीं कई मामलों में सपा विधायकों द्वारा योगी सरकार को घेरने का काम हो रहा है। तो दूसरी ओर सीएम योगी आदित्यनाथ सदन में सभी के सवालों के जवाब देते हुए नजर आ रहे हैं।

read more : PM Modi targets Rahul Gandhi in Rajya Sabha : ‘वो स्टार्टर नहीं नॉन स्टार्टर हैं’..! PM मोदी ने राहुल गांधी के लिए मजे, ठहाकों से गूंज उठा सदन.. 

उत्तर प्रदेश विधानसभा के बजट सत्र के दौरान उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, “आज नव्य, दिव्य और भव्य अयोध्या को देखकर भी हर व्यक्ति अभिभूत है। ये कार्य बहुत पहले हो जाना चाहिए था… अयोध्यावासियों के लिए बिजली की व्यवस्था की जा सकती थी, वहां स्वास्थ्य की बेहतर सुविधा की जा सकती थी… विकास के इन कार्यों को किन मंशा के साथ रोका गया था?… अगर मैं अयोध्या और काशी गया हूं तो नोएडा और बिजनौर भी गया हूं…”

उत्तर प्रदेश विधानसभा के बजट सत्र के दौरान उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, “2017 से पहले उत्तर प्रदेश में जिन लोगों ने शासन किया… वे उत्तर प्रदेश को कहां लेकर गए? उन्होंने उत्तर प्रदेश वासियों के सामने पहचान का संकट खड़ा कर दिया था… यहां का नौजवान पहचान छिपाने के लिए मजबूर था… नौजवान कहीं जाता था तो नौकरी नहीं मिलती थी… किराए पर कमरे की बात तो दूर होटल और धर्मशालाओं में भी कमरे नहीं मिल पाते थे… और आज उत्तर प्रदेश ने 22 जनवरी 2024 की घटना को भी देखा है…”

अखिलेश ने योगी सरकार पर बोला हमला

उत्तर प्रदेश विधानसभा बजट सत्र की कार्यवाही के दौरान अखिलेश यादव ने कहा, “आप कहते हैं कानून- व्यवस्था पर शून्य सहिष्णुता तो फिर महिलाओं पर सबसे ज्यादा अपराध क्यों हो रहे हैं? सबसे अधिक घटनाएं उन पर क्यों हो रहे हैं? अपराध में देश में सबसे ऊपर उत्तर प्रदेश क्यों है?….”

सीएम योगी ने कहा कि पांडवों ने कौरवों से सिर्फ पांच गांवों की मांग की थी पर वो नहीं दिया गया। देश का बहुसंख्यक समाज तो सिर्फ तीन स्थानों (अयोध्या, मथुरा और काशी) की मांग कर रहा था उसके लिए उसे गिड़गिड़ाना पड़ा। अब अयोध्या में भव्य राम मंदिर बन गया है। काशी और मथुरा को हम कैसे भूल सकते हैं।

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें