Police Department Transfer Latest Order || Image- IBC24 News File
देहरादून: उत्तराखंड पुलिस विभाग में बड़े पैमाने पर अफसरों का तबादला हुआ है। सरकार ने प्रदेश के 18 पुलिस अधिकारियों के तैनाती क्षेत्र में बड़ा बदलाव किया है। (Police Department Transfer Latest Order) जारी आदेश के मुताबिक हरिद्वार और रुड़की में तैनात में दो वरिष्ठ अधिकारियों की जिम्मेदारियां भी बदली गई है।
हरिद्वार में तैनात अपर पुलिस अधीक्षक विवेक कुमार को अब राज्य स्तरीय एसटीएफ की अहम जिम्मेदारी सौंपी गई। वहीं हरिद्वार में लंबे समय से सक्रिय नरेंद्र पंत को पुलिस अधीक्षक (क्षेत्रीय) अभिसूचना, हल्द्वानी भेजा गया। इन तबादलों को हरिद्वार-रुड़की क्षेत्र की सुरक्षा रणनीति और आगामी चुनौतियों से जोड़कर देखा जा रहा है।
प्रान्तीय पुलिस सेवा के अधिकारियों की ट्रांसफर लिस्ट जारी। pic.twitter.com/mdlyDL41oO
— Uttarakhand DIPR (@DIPR_UK) January 30, 2026
पुलिस उपाधीक्षकों की ट्रांसफर लिस्ट जारी। pic.twitter.com/ml80Z5Fyx7
— Uttarakhand DIPR (@DIPR_UK) January 30, 2026
उत्तराखंड से पहले छत्तीसगढ़ में भी राज्य पुलिस सेवा के 16 अफसरों का तबादला किया गया था। इस फेरबदल में कई जिलों के एएसपी बदले गए हैं। पुलिस विभाग के द्वारा जारी सूची के अनुसार रितेश चौधरी को उपसेनानी 14वीं वाहिनी, छसबल, धनौरा बालोद भेजा गया है। (Police Department Transfer Latest Order) जितेंद्र खूंटे को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दंतेवाड़ा में भेजा गया है। अंजलि नाग को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कांकेर, और कर्ण कुमार उके को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गरियाबंद की जिम्मेदारी सौंपी गई है। पूरी सूची आप नीचे देख सकते हैं।
बता दें कि कि छत्तीसगढ़ सरकार ने बीतें दिनों राज्य पुलिस सेवा के अधिकारियों का तबादला आदेश जारी किया था। गृह विभाग के आदेश के तहत 3 अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (एडिशनल एसपी) और 3 उप पुलिस अधीक्षक (डीएसपी) स्तर के अधिकारियों को नई जिम्मेदारी सौंपी गई थी। (Police Department Transfer Latest Order) अभिषेक कुमार झा को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (विशेष आसूचना शाखा), कैंप बस्तर से हटाकर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण), कार्यालय पुलिस अधीक्षक रायपुर (ग्रामीण) में पदस्थ किया गया है। वहीं प्रशांत शुक्ला, जो अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (यातायात), रायपुर के पद पर कार्यरत थे, उन्हें कार्यालय पुलिस अधीक्षक रायपुर में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (यातायात) की जिम्मेदारी सौंपी गई है। इसी तरह संदीप मित्तल को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, क्राइम रायपुर से स्थानांतरित कर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (क्राइम), कार्यालय पुलिस अधीक्षक रायपुर (ग्रामीण) बनाया गया था।