IND vs NZ T20 Playing 11: आज आखिरी टी-20 मुकबला.. 33 रन बनाते ही कप्तान सूर्यकुमार के नाम हो जाएगा ये बड़ा रिकॉर्ड, देखें संभावित प्लेइंग-11..

Ads

IND vs NZ T20 Playing 11: भारत-न्यूजीलैंड सीरीज के बीच ICC ने T20 WC के लिए मैच अधिकारियों की सूची जारी कर दी है। टूर्नामेंट के ग्रुप स्टेज के लिए कुल 24 ऑन फील्ड अंपायर और 6 मैच रेफरी नियुक्त किए गए हैं।

  •  
  • Publish Date - January 31, 2026 / 12:04 PM IST,
    Updated On - January 31, 2026 / 12:08 PM IST

IND vs NZ T20 Playing 11 || Image- ESPN Cricket Info File

HIGHLIGHTS
  • तिरुवनंतपुरम में सीरीज का आखिरी टी20
  • सूर्यकुमार के 3000 रन पूरे करने का मौका
  • हार्दिक को मिल सकता है आराम

तिरुवनंतपुरम: भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेली जा रही 5 मैचों की T20 सीरीज का आखिरी मुकाबला आज तिरुवनंतपुरम के ग्रीनफील्ड स्टेडियम में खेला जाएगा। मैच शाम 7 बजे से खेला जाएगा। टॉस शाम 6.30 बजे होगा। टीम इंडिया सीरीज में 3-1 से आगे है। (IND vs NZ T20 Playing 11) इस मुकाबले में अगर सूर्यकुमार 33 रन बना लेते हैं तो वह T20I में 3000 रन पूरे कर लेंगे और ऐसा करने वाले भारत के तीसरे बल्लेबाज बन जाएंगे।

हार्दिक को मिलेगा आराम, संजू पर रहेगी नजर

तिरुवनंतपुरम के ग्रीनफील्ड स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों के लिए मददगार है, जहां पहले बल्लेबाजी करना फायदेमंद होगा। वहीं, सभी की निगाहें संजू सैमसन पर होंगी, जो अपने घरेलू मैदान पर खेल रहे हैं। खबर है कि कप्तान सूर्यकुमार यादव टीम में संभावित बदलाव कर सकते हैं। जिसमें श्रेयस हार्दिक की जगह ले सकते हैं।

वही स्टार बल्लेबाज तिलक वर्मा अभी पूरी तरह फिट नहीं हुए हैं और वो सीधे विश्व कप में ही नजर आएंगे, फिलहाल उनकी जगह तीसरे नंबर पर ईशान किशन ही खेलेंगे, सीरीज में शानदार पारियां खेलने के बाद उनको चौथे टी20 में आराम दिया था, अब उनकी वापसी होगी। जबकि चौथे नंबर पर खेलेंगे भारत के टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव। वो भी इस सीरीज में शानदार लय में लौट आए हैं और विश्व कप से पहले उनसे एक और बड़ी पारी की उम्मीद रहेगी।

ये हो सकती है दोनों टीमों की प्लेइंग-11

भारत की संभावित प्लेइंग 11

संजू सैमसन (विकेट कीपर), अभिषेक शर्मा, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अक्षर पटेल, हार्दिक पांड्या, रिंकू सिंह, शिवम दुबे, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती

न्यूजीलैंड की संभावित प्लेइंग 11

डेवोन कॉनवे (विकेट कीपर), टिम रॉबिन्सन, रचिन रवींद्र, मार्क चैपमैन, डेरिल मिचेल, बेवन जैकब्स, जेम्स नीशम, मिचेल सेंटनर (कप्तान), काइल जैमीसन, ईश सोढ़ी, जैकब डफी

T20 WC के लिए अंपायर्स का एलान

भारत-न्यूजीलैंड सीरीज के बीच ICC ने T20 WC के लिए मैच अधिकारियों की सूची जारी कर दी है। टूर्नामेंट के ग्रुप स्टेज के लिए कुल 24 ऑन फील्ड अंपायर और 6 मैच रेफरी नियुक्त किए गए हैं। इसमें भारत के जवागल श्रीनाथ और नितिन मेनन भी शामिल हैं। 15 फरवरी को भारत बनाम पाकिस्तान के मुकाबले में रिचर्ड इलिंगवर्थ और कुमार धर्मसेना ऑन फील्ड अंपायर होंगे। वहीं, सुपर-8 और नॉकआउट चरण के अधिकारियों की घोषणा बाद में की जाएगी।

इन्हें भी पढ़ें:-

Q1. भारत बनाम न्यूजीलैंड पांचवां टी20 मैच कब और कहां है?

पांचवां टी20 मुकाबला आज तिरुवनंतपुरम के ग्रीनफील्ड स्टेडियम में खेला जाएगा

Q2. सूर्यकुमार यादव के लिए यह मैच क्यों खास है?

अगर सूर्यकुमार 33 रन बनाते हैं तो उनके टी20 अंतरराष्ट्रीय 3000 रन पूरे होंगे

Q3. क्या इस मैच में टीम इंडिया में बदलाव संभव है?

हार्दिक पांड्या को आराम मिल सकता है और ईशान किशन की प्लेइंग इलेवन में वापसी होगी