उप्र : ट्रक के पिछले हिस्से से कार के टकराने से दो नेपाली नागरिकों की मौत

उप्र : ट्रक के पिछले हिस्से से कार के टकराने से दो नेपाली नागरिकों की मौत

  •  
  • Publish Date - November 6, 2025 / 01:51 PM IST,
    Updated On - November 6, 2025 / 01:51 PM IST

मुजफ्फरनगर (उप्र), छह नवंबर (भाषा) करनाल-मेरठ राजमार्ग पर फुगाना थाने के पास बृहस्पतिवार को एक कार के ट्रक के पिछले हिस्से से टकरा जाने से दो नेपाली नागरिकों की मौत हो गई और नौ अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।

फुगाना थाना प्रभारी विजय कुमार ने बताया कि यह हादसा उस समय हुआ जब 11 नेपाली नागरिक एक कार में नेपाल से चंडीगढ़ जा रहे थे।

सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुँची और बचाव अभियान शुरू किया।

अधिकारी ने बताया कि घायलों को अस्पताल ले जाया गया, जहाँ नेपाल निवासी गोपाल (30) और अनमोल को मृत घोषित कर दिया गया।

उन्होंने कहा कि इस हादसे में कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।

भाषा सं जफर

मनीषा नेत्रपाल

नेत्रपाल