उत्तर प्रदेश: ब्यूटी पार्लर संचालिका की स्कूटी जलाने के आरोप में निलंबित दारोगा समेत दो लोग गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश: ब्यूटी पार्लर संचालिका की स्कूटी जलाने के आरोप में निलंबित दारोगा समेत दो लोग गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश: ब्यूटी पार्लर संचालिका की स्कूटी जलाने के आरोप में निलंबित दारोगा समेत दो लोग गिरफ्तार
Modified Date: December 1, 2025 / 11:49 pm IST
Published Date: December 1, 2025 11:49 pm IST

मेरठ, एक दिसंबर (भाषा) उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में कांशीराम कॉलोनी की निवासी एक ब्यूटी पार्लर संचालिका की स्कूटी और उसके बेटे की मोटरसाइकिल में आग लगाने के मामले में पुलिस ने सोमवार को एक निलंबित दारोगा और उसके एक साथी को गिरफ्तार कर लिया। एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी।

पुलिस क्षेत्राधिकारी अंतरिक्ष जैन ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि ब्यूटी पार्लर संचालिका आयशा ने थाने में शिकायत दर्ज कराई और आरोप लगाया कि पुलिस लाइन में तैनात दारोगा स्नेह प्रकाश आजाद उसपर शारीरिक संबंध बनाने का दबाव बना रहा था।

शिकायतकर्ता ने यह भी आरोप लगाया कि इनकार करने पर 29 नंवबर को आजाद अपने दो साथियों के साथ उसके घर पहुंचा और वहां खड़ी उसकी स्कूटी और बेटे की मोटरसाइकिल में आग लगा दी।

 ⁠

कोतवाली के निरीक्षक योगेश चंद्र ने बताया कि पीड़िता की शिकायत पर दारोगा के खिलाफ मारपीट, गाली-गलौच व संपत्ति को नुकसान पहुंचाने समेत विभिन्न आरोपों में मुकदमा दर्ज किया गया है।

अपर पुलिस अधीक्षक (नगर क्षेत्र) आयुष विक्रम सिंह ने सोमवार रात को बताया कि महिला द्वारा लगाये गये आरोप सही पाए जाने के बाद दारोगा स्नेह प्रकाश आजाद और उसके साथी आदिल को गिरफ्तार कर लिया गया।

उन्होंने बताया कि आजाद को पहले ही किसी मामले में निलंबित किया जा चुका है।

उन्होंने बताया कि महिला व दारोगा के बीच पुरानी मित्रता है और घटना वाली रात दोनों पक्षों में कहासुनी की जानकारी मिली है जबकि शारीरिक संबंध बनाने के दबाव संबंधी आरोपों की फिलहाल पुष्टि नहीं हुई है।

महिला का कहना है कि वह पहले भी दारोगा के खिलाफ शिकायत कर चुकी है, जिसके बाद उसका तबादला बागपत कर दिया गया था।

भाषा सं. सलीम जितेंद्र

जितेंद्र


लेखक के बारे में