शपथ ग्रहण समारोह में नहीं गाया वंदे मातरम, बीजेपी कार्यकर्ताओं ने औवैसी के पार्षदों को लात-घूसों से पीटा

शपथ ग्रहण समारोह वंदे मातरम से शुरू हुआ, जिसका एआईएमआईएम के सदस्यों ने विरोध किया। बीजेपी के लोगों ने उन्हें खड़े होने को कहा। बस यही से ही विवाद शुरू हुआ हो गया और मामला मारपीट तक जा पहुंचा।

  •  
  • Publish Date - May 26, 2023 / 03:10 PM IST,
    Updated On - May 26, 2023 / 06:18 PM IST

BJP workers thrashed Owaisi's councilors

BJP workers thrashed Owaisi’s councilors  मेरठ : यूपी के मेरठ जिला स्थित चौधरी चरण सिंह विश्विद्यालय के नेताजी सुभाषचंद बोस प्रेक्षागृह में शुक्रवार को मेयर सहित निगम और नगर पंचायत का शपथ ग्रहण समारोह था। शपथ ग्रहण समारोह वंदे मातरम से शुरू हुआ, जिसका एआईएमआईएम के सदस्यों ने विरोध किया। बीजेपी के लोगों ने उन्हें खड़े होने को कहा। बस यही से ही विवाद शुरू हुआ हो गया और मामला मारपीट तक जा पहुंचा।

बता दें कि शुक्रवार को शपथ ग्रहण समारोह चल रहा था। मंच पर मेरठ कमिश्नर जे सेल्वा कुमारी मेयर और पार्षदों को शपथ दिलाने पहुंची थीं। मंच पर बैठी। जिलाधिकारी और एसपी ट्रैफिक सीओ भरी फोर्स के साथ व्यवस्था संभाले हुए थे। एआईएमआईएम के सदस्यों ने कहा कि राष्ट्रगान गा लेंगे, भारत हिंदुस्तान जिंदाबाद बोल देंगे, लेकिन वंदे मातरम नहीं गाएंगे।

BJP workers thrashed Owaisi’s councilors  उन्होंने कहा कि ये प्रोग्राम बीजेपी का नहीं है, ये मेयर और पार्षदों का है और जितनी भी बीजेपी की गुंडागर्दी हुई है, वो सब जिलाधिकारी और पुलिस अधिकारियों की मौजूदगी में हुई है। अभी तो ये शुरुआत है, आगे ये लोग क्या करेंगे।

read more:  गोलीकांड बरसी के दिन प्रदेश कांग्रेस करने जा रही महासम्मेलन, पूर्व सीएम होंगे शामिल

read more:  संरा अधिकारियों ने शांतिरक्षकों के सम्मान में स्मारक दीवार बनाने की भारत की पहल का समर्थन किया

पीएम मोदी के कार्यकाल पर आईबीसी24 चला रहा है महापोल ! इस पोल में शामिल होकर आप भी अपनी राय जरूर दें। हम आपके फैसले को रात 9 बजे IBC24 न्यूज में दिखाएंगे।