Kashi Vishwanath temple News: सावन महीने में वाराणसी के काशी विश्वनाथ मंदिर में लगाया जाएगा इस चीज पर प्रतिबंध, आम श्रद्धालुओं की बढ़ जाएगी मुसीबत!

इसी महीने के 11 तारीख से शुरू हो रहे सावन महीने को लेकर मंदिर प्रबंधन ने व्यापक रूप से तैयारियां की है। दर्शन से लेकर पार्किंग जैसे व्यवस्थाओं की समीक्षा की जा रही है।

Kashi Vishwanath temple News: सावन महीने में वाराणसी के काशी विश्वनाथ मंदिर में लगाया जाएगा इस चीज पर प्रतिबंध, आम श्रद्धालुओं की बढ़ जाएगी मुसीबत!

Decision to ban plastic in Varanasi's Kashi Vishwanath temple || Image- Kashi Yatra

Modified Date: July 7, 2025 / 11:52 am IST
Published Date: July 7, 2025 11:44 am IST
HIGHLIGHTS
  • काशी विश्वनाथ मंदिर में प्लास्टिक पूर्णतः प्रतिबंधित
  • श्रद्धालुओं के लिए दिशा-निर्देश और जागरूकता अभियान
  • सावन के लिए विशेष व्यवस्थाएं और पुलिस बल की तैनाती

Decision to ban plastic in Varanasi’s Kashi Vishwanath temple: वाराणसी: पवित्र सावन महीने की शुरुआत होने वाली है। देशभर में इस माह का काफी महत्व है। भगवान शिव को समर्पित इस महीने में देशभर के शिवालयों में अनेक आयोजन होते है। कांवड़ यात्राओं का आयोजन होता है और भगवान भोलेनाथ का विशेष अभिषेक भी किया जाता है।

Read More: Rain In Himachal Pradesh: कुदरत का कहर… भारी बारिश ने मचाया हाहाकार, प्रदेश में अब तक 78 लोगों की मौत, 200 से ज्यादा सड़कें बंद

वही इस बार के सावन महीने को लेकर देश करे सबसे प्रसिद्द धार्मिक स्थल, वाराणसी के काशी विश्वनाथ में व्यवस्थाओं को लेकर बड़ा फैसला लिया गया है।

 ⁠

Decision to ban plastic in Varanasi’s Kashi Vishwanath temple: दरअसल मंदिर के मुख्य कार्यपालन अधिकारी विश्वभूषण मिश्रा ने बताया है कि, इस सावन महीने में कशी विश्वनाथ मंदिर परिसर में प्लास्टिक के उपयोग को पूर्णतः प्रतिबंधित कर दिया जाएगा। बकौल सीओओ मिश्रा यह फैसला पिछले साल दिसंबर में लिया गया था और अब इस पर काम शुरू कर दिया गया है। मिश्रा ने आगे बताया कि श्रद्धालुओं को फल-फूल पूजन सामग्री वाले प्लास्टिक के साथ भी मंदिर परिसर में जाने की अनुमति नहीं दी जाएगी। लोगों को बताया जाएगा कि वे किसी भी प्रकार के प्लास्टिक के पात्र में दूध, जल, माला या अन्य तरह की पूजा सामग्री को मंदिर के अंदर नहीं ले जा सकते हैं। भक्तों को जागरूक करने के लिए सोशल मीडिया पर भी विशेष अभियान चलाया जाएगा।

Read Also: Mallikarjun Kharge CG Visit: कुछ ही देर में रायपुर पहुंचेंगे कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, साइंस कॉलेज में आयोजित जनसभा को करेंगे संबोधित 

इसी महीने के 11 तारीख से शुरू हो रहे सावन महीने को लेकर मंदिर प्रबंधन ने व्यापक रूप से तैयारियां की है। दर्शन से लेकर पार्किंग जैसे व्यवस्थाओं की समीक्षा की जा रही है। श्रद्धालुओं के भारी भीड़ की आशंका के बीच किसी भी तरह की अव्यवस्था से निबटने के लिए इस बार बड़े पैमाने पर पुलिस बलों की तैनाती भी की जाएगी।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

A journey of 10 years of extraordinary journalism.. a struggling experience, opportunity to work with big names like Dainik Bhaskar and Navbharat, priority given to public concerns, currently with IBC24 Raipur for three years, future journey unknown