Kashi Vishwanath temple News: सावन महीने में वाराणसी के काशी विश्वनाथ मंदिर में लगाया जाएगा इस चीज पर प्रतिबंध, आम श्रद्धालुओं की बढ़ जाएगी मुसीबत!
इसी महीने के 11 तारीख से शुरू हो रहे सावन महीने को लेकर मंदिर प्रबंधन ने व्यापक रूप से तैयारियां की है। दर्शन से लेकर पार्किंग जैसे व्यवस्थाओं की समीक्षा की जा रही है।
Decision to ban plastic in Varanasi's Kashi Vishwanath temple || Image- Kashi Yatra
- काशी विश्वनाथ मंदिर में प्लास्टिक पूर्णतः प्रतिबंधित
- श्रद्धालुओं के लिए दिशा-निर्देश और जागरूकता अभियान
- सावन के लिए विशेष व्यवस्थाएं और पुलिस बल की तैनाती
Decision to ban plastic in Varanasi’s Kashi Vishwanath temple: वाराणसी: पवित्र सावन महीने की शुरुआत होने वाली है। देशभर में इस माह का काफी महत्व है। भगवान शिव को समर्पित इस महीने में देशभर के शिवालयों में अनेक आयोजन होते है। कांवड़ यात्राओं का आयोजन होता है और भगवान भोलेनाथ का विशेष अभिषेक भी किया जाता है।
वही इस बार के सावन महीने को लेकर देश करे सबसे प्रसिद्द धार्मिक स्थल, वाराणसी के काशी विश्वनाथ में व्यवस्थाओं को लेकर बड़ा फैसला लिया गया है।
Decision to ban plastic in Varanasi’s Kashi Vishwanath temple: दरअसल मंदिर के मुख्य कार्यपालन अधिकारी विश्वभूषण मिश्रा ने बताया है कि, इस सावन महीने में कशी विश्वनाथ मंदिर परिसर में प्लास्टिक के उपयोग को पूर्णतः प्रतिबंधित कर दिया जाएगा। बकौल सीओओ मिश्रा यह फैसला पिछले साल दिसंबर में लिया गया था और अब इस पर काम शुरू कर दिया गया है। मिश्रा ने आगे बताया कि श्रद्धालुओं को फल-फूल पूजन सामग्री वाले प्लास्टिक के साथ भी मंदिर परिसर में जाने की अनुमति नहीं दी जाएगी। लोगों को बताया जाएगा कि वे किसी भी प्रकार के प्लास्टिक के पात्र में दूध, जल, माला या अन्य तरह की पूजा सामग्री को मंदिर के अंदर नहीं ले जा सकते हैं। भक्तों को जागरूक करने के लिए सोशल मीडिया पर भी विशेष अभियान चलाया जाएगा।
आज मंडलायुक्त वाराणसी महोदय की अध्यक्षता में आहूत बैठक में यह निर्णय लिया गया कि सिंगल यूज प्लास्टिक पॉलीथिन इत्यादि का @ShriVishwanath धाम में प्रवेश आज से पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा। दिनांक 10 अगस्त 2025 से किसी भी प्रकार का प्लास्टिक जैसे दूध का पात्र अथवा फूल माला का पात्र ले… pic.twitter.com/zb4mWmgGCQ
— Vishwa Bhushan (@VishwaMishr) July 6, 2025
इसी महीने के 11 तारीख से शुरू हो रहे सावन महीने को लेकर मंदिर प्रबंधन ने व्यापक रूप से तैयारियां की है। दर्शन से लेकर पार्किंग जैसे व्यवस्थाओं की समीक्षा की जा रही है। श्रद्धालुओं के भारी भीड़ की आशंका के बीच किसी भी तरह की अव्यवस्था से निबटने के लिए इस बार बड़े पैमाने पर पुलिस बलों की तैनाती भी की जाएगी।

Facebook



