PM Modi Reply to Trump: ट्रंप के टैरिफ अटैक पर पीएम मोदी का करारा जवाब, कहा- हम उन वस्तुओं को खरीदेंगे जो…

PM Modi Reply to Trump: ट्रंप के टैरिफ अटैक पर पीएम मोदी का करारा जवाब, कहा- हम उन वस्तुओं को खरीदेंगे जो...

  •  
  • Publish Date - August 2, 2025 / 02:19 PM IST,
    Updated On - August 2, 2025 / 02:26 PM IST

PM Modi Reply to Trump: ट्रंप के टैरिफ अटैक पर पीएम मोदी का करारा जवाब / Image Source: Sansad TV

HIGHLIGHTS
  • PM मोदी का अमेरिकी दबाव पर करारा जवाब
  • ‘वोकल फॉर लोकल’ को बताया आर्थिक आत्मनिर्भरता का मंत्र
  • त्योहारों व शादी के सीजन में स्वदेशी सामान की खरीद की अपील

वाराणसी: PM Modi Reply to Trump विश्व की अस्थिर अर्थव्यवस्था के प्रति चिंता जताते हुये प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को कहा कि हमारे किसान, हमारे लघु उदयोग, हमारे नौजवानों के रोजगार, इनका हित हमारे लिये सबसे ऊपर है। उन्होंने आगे कहा, ”इसलिए अब हम उन वस्तुओं को खरीदेंगे, जिसे बनाने में किसी न किसी भारतीय का पसीना बहा है।” प्रधानमंत्री ने करीब 53 मिनट के अपने भाषण के अंतिम छह मिनट में भारत की अर्थव्यवस्था और स्वदेशी का उल्लेख किया।

Read More: Salary Hike News Today: कर्मचारियों को मिली रक्षाबंधन की सौगात, सीधे डबल हुई सैलरी, सीधे दिल्ली से जारी हुआ आदेश

PM Modi Reply to Trump मोदी ने अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, ”आज जब हम आर्थिक प्रगति की बात कर रहे है, तो मैं आपका ध्यान वैश्विक हालात पर ले जाना चाहता हूं। आज दुनिया की अर्थव्यवस्था कई आशंकाओं से गुजर रही हैं। अस्थिरता का माहौल है। ऐसे में दुनिया के देश अपने-अपने हितों पर ध्यान दे रहे है।” मोदी ने कहा, ”भारत भी दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने जा रहा है। इसलिये भारत को भी अपने आर्थिक हितों को लेकर सजग रहना ही है। हमारे किसान, हमारे लघु उदयोग, हमारे नौजवानों के रोजगार, इनका हित हमारे लिए सर्वोपरि हैं। सरकार इस दिशा में हर प्रयास कर रही है। लेकिन देश के नागरिक के रूप में भी हमारे कुछ दायित्व है। यह बात सिर्फ मोदी नहीं, हिंदुस्तान के हर व्यक्ति को दिन में हर पल बोलते रहना चाहियें।”

उन्होंने कहा, ”कोई भी राजनीतिक दल हो, कोईै भी राजनेता हो, उसे अपने संकोच को छोड़कर के देशहित में देशवासियों के अंदर स्वदेशी के संकल्प का भाव जगाना होगा।” प्रधानमंत्री ने कहा, ”हम उन वस्तुओं को खरीदेंगे, जिसे बनाने में किसी न किसी भारतीय का पसीना बहा है। वह वस्तु भारत के लोगों ने बनाई है, भारत के लोगों के कौशल से बनी है। भारत के लोगों के पसीने से बनी है। हमें ‘वोकल फार लोकल’ मंत्र को अपनाना होगा।”

Read More: CG Job News: इस जिले में परामर्शदाता और आउटरीच वर्कर पदों पर संविदा भर्ती, जानिए आवेदन की अंतिम तिथि! यहाँ करें आवेदन…

मोदी ने कहा, ”हमारे घर में जो भी नया सामान आयेगा, वह स्वदेशी ही होगा। यह जिम्मेदारी हर देशवासी को लेनी होगी।” उन्होंने व्यापारियों से स्वदेशी माल ही बेचने का अनुरोध किया। उन्होंने कहा, ”स्वदेशी माल बेचने का संकल्प भी देश की सच्ची सेवा है। त्योहारों के महीने आने वाले हैं। उसके बाद शादियों का सीजन है। इस दौरान स्वदेशी वस्तुओं को ही खरीदना चाहिए।”

PM मोदी ने ट्रंप को क्या जवाब दिया?

उन्होंने कहा कि भारत अपने आर्थिक हितों के अनुसार ही निर्णय लेगा और अब 'स्वदेशी वस्तुओं' को प्राथमिकता देगा।

'वोकल फॉर लोकल' का क्या अर्थ है?

इसका मतलब है-स्थानीय रूप से निर्मित वस्तुओं को बढ़ावा देना और खरीदारी में प्राथमिकता देना।

PM मोदी का ‘स्वदेशी’ पर जोर क्यों है?

वैश्विक अस्थिरता और आर्थिक दबावों के बीच भारत आत्मनिर्भर बने और अपने लोगों के रोजगार व उत्पादों को समर्थन दे।

क्या मोदी सरकार विदेश व्यापार बंद करने की बात कर रही है?

नहीं, सरकार आत्मनिर्भरता को बढ़ावा दे रही है, जिससे भारत की अर्थव्यवस्था वैश्विक झटकों से मजबूत बनी रहे।

क्या यह आह्वान सिर्फ त्योहारों के लिए है?

नहीं, पीएम मोदी ने त्योहारों और शादियों के समय खासतौर पर स्वदेशी वस्तुएं खरीदने की अपील की, पर यह एक दीर्घकालिक संकल्प है।