7th Pay Commission Da Hike News Today: सरकारी कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में 2 प्रतिशत की बढ़ोतरी का ऐलान / Image Source: File
नई दिल्ली: Salary Hike News Today रक्षाबंधन से पहले निर्वाचन आयोग ने बूथ लेवल के कर्मचारियों को बड़ी सौगात दी है। निवार्चन आयोग ने बूथ लेवल के कर्मचारियों के मानदेय में बढ़ोतरी करने का आदेश जारी किया है। जारी आदेश के अनुसार अब बूथ लेवल के कर्मचारियों को पहले के मुकाबले दोगुनी सैलरी मिलेगी। इसके अलावा बीएलओ पर्यवेक्षकों के पारिश्रमिक में भी वृद्धि कर दी गई है। इस संबंध में निर्वाचन आयोग की ओर से आदेश जारी कर दिया गया है।
Salary Hike News Today निर्वाचन आयोग की तरफ से दी गई जानकारी के अनुसार आयोग ने बीएलओ के वार्षिक पारिश्रमिक अब 6000 रुपए के बजाए 12000 रुपए का भुगतान किया जाएगा। इसके साथ ही जो बीएलओ मतदाता सूची के पुनरीक्षण (SIR) में लगे हुए हैं उनको 1 हजार रुपए के बदले 2 हजार रुपये अतिरिक्त दिए जाएंगे।
इलेक्शन कमीशन ने बीएलओ पर्यवेक्षक की भी सैलरी बढ़ा दी है। अब तक 12 हजार रुपए मिल रहे थे जिसे संशोधित कर दिया गया है, अब उन्हें 18000 रुपए मिलेंगे। ईआरओ को 25 हजार रुपए जबकि एईआरओ को 30 हजार रुपए मिलेंगे। इन दोनों को ही अब तक कुछ भी नहीं मिल रहा था।