Sex Racket in Busted/ Image Source: Screengrab
वाराणसी: Varanasi Sex Racket News युवाओं को देश का भविष्य कहा जाता है, लेकिन आज कल के युवा भविष्य को दरकिनार करके नशे और अय्याशी की जद में जा रहे हैं। आए दिन देश के अलग-अलग राज्यों से युवाओं की नशाखोरी और और अय्याशी के वीडियो और खबरें समाने आते हैं। युवाओं की नशाखोरी का ऐसा ही एक वीडियो उत्तर प्रदेश के वाराणसी से सामने आया है, जहां थाने से महज 500 मीटर की दूरी पर हुक्का बार और देह व्यापार का गोरख धंधा संचालित हो रहा है। बता दें कि अय्याशी के इस ठिकाने के बगल में ही कॉलेज भी है।
Varanasi Sex Racket News मिली जानकारी के अनुसार पुलिस की टीम ने कल भोजूबीर चौराहा स्थित चार मंजिला बिल्डिंग पर दबिश देकर नशे और देह व्यापार के कारोबार का खुलासा किया है। बताया जा रहा है कि पुलिस की टीम ने यहां 6 लड़की और 4 लड़कों को संदिग्ध हालत में पकड़ा है। पुलिस की टीम ने जब मौके पर दबिश दी तो युवक-युवती संदिग्ध हालत में पाए गए और नशे में हालत में धुत थे।
“फार्म हाउस कैफ़े एंड कॉफी” मे पुलिस ने दबिश दी तो यहाँ हुक्का बार के नाम पर अय्याशी का अड्डा चलता मिला। पूरे हुक्का बार मे दर्जनों सेपरेट बॉक्स बने थे, सभी मे सिंगल बैड के साथ नशा व अय्याशी के साधन मुहैया थे। पुलिस पहुँची तो लड़के लड़कियां इस हालत मे थे की खुद पुलिस टीम भी शर्मिंदा गई। नशे मे लड़खड़ाते इन युवाओं को थाने लाया गया।
मौके से पुलिस 6 युवतियों और 4 युवकों को हिरासत में लेकर शिवपुर थाने ले गई। बीएलडब्ल्यू निवासी स्पा सेंटर संचालक अनुराग को पुलिस ने शिवपुर थाने में पूछताछ के लिए बुलाया है। जानकारी के अनुसार डीसीपी वरुणा जोन को सूचना मिली थी कि सदर तहसील के पास भोजूबीर चौराहे पर एक चार मंजिला बिल्डिंग के तीसरी मंजिल पर हुक्का बार का संचालन हो रहा है।