Video: यहां पर लोगों ने खेली ‘मसान होली’, भस्म और चिता की राख में सराबोर हुए लोग

people played 'Masaan Holi: गुरु गोरखनाथ आरती आयोजन समिति के अनुसार मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राप्ती नदी के दोनों तट को खूबसूरत और बेहतरीन घाट के रूप में निर्मित किया है। जहां पर काशी की ही तर्ज पर आरती पूजन करने की परंपरा शुरू हो चुकी है। इसी कड़ी में काशी की तर्ज पर मसान की होली का आयोजन भी घाट पर किया जा रहा है।

Video: यहां पर लोगों ने खेली ‘मसान होली’, भस्म और चिता की राख में सराबोर हुए लोग
Modified Date: March 7, 2023 / 07:54 pm IST
Published Date: March 7, 2023 7:54 pm IST

people played ‘Masaan Holi in gorakhpur

गोरखपुर। बनारस की तर्ज पर गोरखपुर में भी इस बार होली के अवसर पर ‘मसान होली’ खेली जा रही है। वहीं, राप्ती नदी के तट पर पहली बार आयोजित होने जा रहे इस कार्यक्रम को लेकर आयोजकों में खासा उत्साह देखा गया। गुरु गोरखनाथ आरती आयोजन समिति के अनुसार मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राप्ती नदी के दोनों तट को खूबसूरत और बेहतरीन घाट के रूप में निर्मित किया है। जहां पर काशी की ही तर्ज पर आरती पूजन करने की परंपरा शुरू हो चुकी है। इसी कड़ी में काशी की तर्ज पर मसान की होली का आयोजन भी घाट पर किया जा रहा है।

ये भी पढ़ें:  केजरीवाल कैबिनेट में मंत्री बने आतिशी मार्लेना और सौरभ भारद्वाज, सिसोदिया और सत्येंद्र की छुट्टी

people played ‘Masaan Holi in gorakhpur

इस आयोजन में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने के लिए लोग पहुंचे हुए थे। आनंद के इस क्षण से शहरवासी अछूते नहीं रहे, मौका लगते ही मंगलवार की शाम 4 बजे से राप्ती नदी घाट पर पहुंच गए थे। इस दौरान वाराणसी से आने वाले कलाकारों के द्वारा भस्म और चिता की राख के साथ होली खेली गई, घाट पर एक अद्भुत नजारा देखने को मिला। साथ ही मसान की होली में भगवान शंकर का विधिवत पूजन पाठ कर बनारस के प्रदीप महाकाल ग्रुप के द्वारा मसान की होली का कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया।

 ⁠

ये भी पढ़ें:  सभी को स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए देशभर में 9,000 जन औषधि केंद्र खोले गए : भूपेंद्र यादव


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com