Woman Marry To Kabadiwala. Image Source- IBC24
अंबेडकरनगर: Woman Marry To Kabadiwala प्यार को अक्सर अंधा कहा जाता है, क्योंकि इसमें न उम्र का ख्याल रखा जाता है और न ही शक्ल-सूरत का। कई बार ऐसे मामले सामने आते हैं जहां शादीशुदा लोग अपने जीवनसाथी को छोड़कर किसी और से रिश्ते में बंध जाते हैं। ऐसा ही एक मामला उत्तर प्रदेश के अंबेडकरनगर से सामने आया है। जहांगीरगंज के हुसेनपुर खुर्द गांव में एक महिला ने अपने पति और पांच बच्चों के सामने अपने प्रेमी से शादी कर सबको हैरान कर दिया। खास बात यह है कि महिला के प्रेमी की उम्र उसके बड़े बेटे के बराबर है। यह मामला अब पूरे इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है।
Woman Marry To Kabadiwala जानकारी के अनुसार, निखिल नाम का युवक देवरिया जिले के भटनी थाना क्षेत्र में फेरी लगाकर कबाड़ खरीदता है। इसी दौरान उसकी मुलाकात मुन्नी देवी से हुई, जो शादीशुदा हैं और पांच बच्चों की मां हैं। बातचीत और समय के साथ दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ीं और प्रेम संबंध में बदल गई। जब मुन्नी के पति को इस संबंध की जानकारी मिली, तो घर में हंगामा मच गया। समाज के कुछ लोग भी इसे अनुचित मानने लगे। लेकिन मुन्नी ने अपने फैसले से पीछे नहीं हटने का निर्णय लिया। इसके बाद दोनों ने आलापुर थाना क्षेत्र के एक प्रसिद्ध हनुमान मंदिर में हिंदू रीति-रिवाज से शादी कर ली, जिसमें महिला का पति भी मौजूद था।
इस विवाह ने पूरे गांव में चर्चा पैदा कर दी है। लोग इस मामले पर अलग-अलग प्रतिक्रिया दे रहे हैं। महिला का पति केवल इतना कह सका कि “अगर वह मेरे साथ नहीं रहना चाहती, तो मैं क्या कर सकता हूं।