UP News: प्रेमिका को लेकर घूम रहा था प्रेमी, गांववालों ने करवा दी शादी, मामला जानकर उड़ जाएंगे आपके भी होश

UP News: गोंडा जिले से एक हैरान करने वाली प्रेम कहानी सामने आई है। यहां प्रेमी के साथ बाइक पर घूम रही प्रेमिका की ग्रामीणों ने शादी करवा दी।

  •  
  • Publish Date - September 29, 2025 / 12:32 PM IST,
    Updated On - September 29, 2025 / 12:33 PM IST

UP News/Image Credit: True Story X Handle

HIGHLIGHTS
  • गोंडा जिले से एक हैरान करने वाली प्रेम कहानी सामने आई है।
  • ग्रामीणों ने बाइक पर घूम रहे प्रेमी-प्रेमिका की शादी करवा दी।
  • मंदिर में शादी के दौरान दोनों के परिजन भी मौजूद रहे।

UP News: गोंडा: उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले से एक हैरान करने वाली प्रेम कहानी सामने आई है। यहां प्रेमी के साथ बाइक पर घूम रही प्रेमिका की ग्रामीणों ने शादी करवा दी। ये मामला हर तरफ चर्चा में बना हुआ है। दरअसल, गोंडा जिले के खोड़ारे थाना क्षेत्र के बैजपुर गांव में चाय की दूकान चलाने वाले युवक सोनू मौर्या का पड़ोस के गांव में रहने वाली निशा मौर्या के साथ प्रेम प्रसंग था। युवक अपनी प्रेमिका को लेकर बाइक पर घूमने निकला था और इसी दौरान ग्रामीणों ने उन्हें पकड़ लिया। इसके बाद ग्रामीणों ने दोनों की शादी करवा दी।

यह भी पढ़ें: IND vs PAK Match Reaction: ‘हारिस राउफ के इशारे ने हमें हराया, शर्म से डूबकर मर जाना चाहिए’.. देखें हार के बाद किस तरह फूटा पाकिस्तानियों का गुस्सा

परिजनों की मौजूदगी में हुई शादी

UP News: लड़के और लड़की की शादी के दौरान दोनों के परिजन भी मौजूद थे। परिजनों की मौजूदगी में दोनों ने मंदिर में एक दूसरे के गले में माला पहनाई और लड़के ने तालियों के बीच अपनी महबूबा के मांग में सिंदूर भरा। इसके बाद लड़की मंदिर से युवक के साथ अपने ससुराल चली गई। खमरिया गांव के राम मंदिर में दोनों की शादी करवाई गई है।

इस मामले में खोडारे थाना अंतर्गत गांवर के पूर्व प्रधान ओंकार गुप्ता ने बताया कि, सोनू मौर्या की खम्हरिया बाजार में चाय की दुकान है। वहीं से कुछ दूरी पर निशा मौर्या का घर है। दोनों में आपस में प्रेम प्रसंग चल रहा था। ऐसे में कल परिजनों की सहमति के साथ गांव वालों ने राम जानकी मंदिर में उनकी शादी करा दी।