Muzaffarnagar News: प्रेम विवाह को लेकर दो पक्षों में चली गोलियां, तीन की मौत…

bullets fired over love marriage: दो पक्षों में हुई हिंसा में तीन लोगों की गोली लगने से मौत हो गयी तथा एक शख्स गम्भीर रूप से घायल हो गया।

  •  
  • Publish Date - February 28, 2024 / 07:10 PM IST,
    Updated On - February 28, 2024 / 07:26 PM IST

bullets fired over love marriage

bullets fired over love marriage: मुजफ्फरनगर। मुजफ्फरनगर जिले के खतौली क्षेत्र में प्रेम विवाह को लेकर दो पक्षों में हुई हिंसा में तीन लोगों की गोली लगने से मौत हो गयी तथा एक शख्स गम्भीर रूप से घायल हो गया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसपी) अभिषेक सिंह ने बुधवार को बताया कि खतौली थाना क्षेत्र के फुलत गांव में मंगलवार शाम दो पक्षों के बीच हुई कहासुनी ने हिंसक रूप लिया। उन्होंने बताया कि इस दौरान चली गोली लगने से अंकित और रोहित नामक व्यक्तियों की मौत हो गयी तथा घटना में घायल राहुल नामक एक अन्य शख्स ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।

Read more: आजतक नहीं देखा होगा ऐसा शातिर चोर… चोरी करने बेंगलुरु से फ्लाइट लेकर आता था भोपाल, ऐसे हुआ खुलासा 

सिंह ने बताया कि शुरुआती जांच में पता चला है अंकित ने हरिमोहन की बेटी से उसके परिवार की मर्जी के खिलाफ शादी की थी। एसपी ने बताया कि मंगलवार शाम अंकित और हरिमोहन के बीच इसी बात को लेकर विवाद हो गया और देखते ही देखते दोनों पक्ष एक-दूसरे पर हमलावर हो गये। सिंह ने बताया कि इस घटना में हरिमोहन भी जख्मी हुआ है और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Read more: Viksit Bharat Sankalp Patra: सीएम विष्णुदेव साय ने लॉन्च किया ‘विकसित भारत संकल्प पत्र’, जनता से सुझाव लेने शुरू किया अभियान… 

bullets fired over love marriage: उन्होंने बताया कि इस मामले में 10 लोगों के खिलाफ हत्या तथा कई अन्य गम्भीर आरोपों में मुकदमा दर्ज किया गया है तथा उनमें से छह को गिरफ्तार कर लिया गया है। एसपी ने बताया कि हालात के मद्देनजर इलाके में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp