चाहरदीवारी बच्ची के ऊपर गिरी, मलबे में दबकर मौत
चाहरदीवारी बच्ची के ऊपर गिरी, मलबे में दबकर मौत
बिजनौर (उत्तर प्रदेश), 29 जुलाई (भाषा) जिले के गांव सीरबासूचंद के बच्चाबाग मोहल्ले में छत पर खेल रही आठ साल की बच्ची पर चाहरदीवारी गिरने से मलबे में दबकर उसकी मौत हो गयी। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।
अफजलगढ़ थाने के प्रभारी हम्बीर सिंह ने बताया कि बच्चाबाग मोहल्ला निवासी नफीस की बेटी आफिया आज सुबह छत पर खेल रही थी तभी अचानक चहारदीवारी उसके ऊपर गिर गई। उन्होंने बताया कि मलबे में दबकर आफिया की मौके पर ही मौत हो गयी।
पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है।
भाषा सं जफर अर्पणा
अर्पणा

Facebook



