पत्नी को छोड़ बहन से करना चाहता था शादी, नहीं मानने पर मिली मौत
ताऊ की बेटी से प्रेम-संबंध के चलते युवक की हत्या कर दी गई। उधर, युवक की हत्या से परिवार में कोहराम मचा है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर है। Wanted to marry sister leaving wife, died for not agreeing
मेरठ। Wanted to marry sister: जनपद के सरधना में तहेरी बहन से प्रेम-प्रसंग में कस्बे के युवक शाबुद्दीन (25) की हत्या कर दी गई। पुलिस ने बताया कि परिजनों की पाबंदी के बावजूद भी शाबुद्दीन ने तहेरी बहन से मिलना बंद नहीं किया था। इस पर तीन दिन पहले शाबुद्दीन को लड़की के परिवार वालों ने पीटकर अधमरा कर दिया था। बुधवार को इलाज के दौरान अस्पताल में उसने दम तोड़ दिया।
read more: स्टार एडल्ट एक्ट्रेस ने इस खिलाड़ी को दिया था 16 घंटे सेक्स का ऑफर, जान कर रह जाएंगे हैरान
पुलिस ने बताया कि जांच में पता चला है कि शाबुद्दीन (25) का उसके ताऊ की बेटी से प्रेम-प्रसंग चल रहा था। शाबुद्दीन ने अपनी पत्नी को छोड़ दिया था और वह ताऊ की बेटी से शादी करना चाहता था। युवती के परिजनों ने इस संबंध पर आपत्ति जताई है।
read more: सपना भाभी की हॉट वेब सीरीज, भर-भरकर दिए बोल्ड सीन्स, मच गई खलबली
बताया गया कि शाबुद्दीन और युवती का घर अलग-अलग गली में है। युवती के परिजनों ने शाबुद्दीन पर पाबंदी लगाते हुए चेतावनी दी कि उनकी गली में आया तो अंजाम बुरा होगा। वह युवती के साथ शादी करने की जिद पर अड़ा था और तीन दिन पहले उनकी गली में पहुंच गया।
read more: valentine day : शरीर के इन 7 जगहों पर Kiss करने का क्या है मतलब, हर किस का है अलग अर्थ…जानें
वहीं युवती के परिजनों ने शाबुद्दीन को पकड़ा और लाठी-डंडों से पीटकर अधमरा कर दिया। बेहोश शाबुद्दीन को उसके परिजनों ने सरधना स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराय जहां से उसे मेरठ रेफर किया। बुधवार को इलाज के दौरान शाबुद्दीन ने दम तोड़ दिया। उसके पिता यामीन ने युवती के पांच परिजनों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है।

Facebook



