गृह क्लेश के चलते महिला और उसकी बेटियों ने खाया जहर, दो की मौत…
गृह क्लेश के चलते महिला और उसकी बेटियों ने खाया जहर : Woman and her daughters consumed poison due to domestic conflict
मथुरा । मथुरा जिले के सौंख कस्बे में गृह क्लेश के चलते एक महिला ने कथित तौर पर अपनी दो बेटियों को जहर खिला दिया और खुद भी खा लिया। इसके बाद उपचार के दौरान मां और एक बेटी की मौत हो गयी जबकि दूसरी की हालत गंभीर बताई जा रही है। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी। सौंख पुलिस चौकी के प्रभारी संदीप कुमार ने बताया कि थाना मगोर्रा के गांव आजल के निवासी उदयवीर सिंह की पत्नी नीरज देवी (35) ने गृह क्लेश के चलते सोमवार देर शाम जहरीला पदार्थ खा लिया।
यह भी पढ़े : Transfer : IAS अधिकारी सहित चार राज्य प्रशासनिक सेवा अधिकारियों के तबादले, आदेश जारी
उन्होंने कहा कि इससे पहले उसने अपनी बेटी ज्योति और गुंजन को भी खांसी व बुखार की दवा बताकर ज़हर खिला दिया था, लेकिन उसकी तीसरी बेटी जिया ने ऐसी किसी भी दवा को खाने से मना कर दिया। उन्होंने बताया कि एक घंटे बाद जब मां व दोनों बेटियों को उल्टियां होने लगीं, तो परिजन को लगा कि उन सभी की तबीयत खराब हो गई है। परिजन ने मां सहित दोनों बेटियों को उपचार के लिए एक अस्पताल में भर्ती कराया।
कुमार ने बताया कि मंगलवार सुबह करीब चार बजे मां नीरज देवी और उसकी छह वर्षीय बेटी गुंजन ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया, जबकि ज्योति की हालत गंभीर बताई जा रही है।
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Facebook



