बलिया में महिला ने जहर खाकर आत्महत्या की, पति और देवर गिरफ्तार

बलिया में महिला ने जहर खाकर आत्महत्या की, पति और देवर गिरफ्तार

  •  
  • Publish Date - June 21, 2025 / 03:21 PM IST,
    Updated On - June 21, 2025 / 03:21 PM IST

बलिया (उप्र) 21 जून (भाषा) उत्तर प्रदेश के बलिया जिले के एक गांव में एक महिला ने कथित रूप से प्रताड़ना के चलते जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली।

पुलिस ने शनिवार को बताया कि मामले में शनिवार को महिला के पति और देवर को गिरफ्तार किया गया है।

पुलिस के अनुसार फेफना थाना क्षेत्र के मिड्ढा गांव में बबीता (22) ने शुक्रवार को ससुराल के एक कमरे में फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली।

थाना प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) अजय कुमार त्रिपाठी ने बताया कि घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया।

उन्होंने बताया कि इस मामले में बबीता के पिता राजेंद्र प्रसाद की तहरीर पर पति पंकज कुमार तुरहा (28) और देवर सचिन (22) के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 108 (आत्महत्या के लिए उकसाना) के तहत मामला दर्ज करके दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया।

उन्होंने प्राथमिकी का हवाला देते हुए बताया कि उभांव थाना क्षेत्र के ससना बहादुरपुर के निवासी राजेन्द्र प्रसाद की बेटी बबिता की शादी पांच वर्ष पहले मिड्ढा गांव के पंकज कुमार तुरहा के साथ हुई थी।

प्रसाद ने तहरीर में आरोप लगाया कि उसके दामाद पंकज और उसके भाई सचिन ने बबीता को मारा-पीटा और प्रताड़ित किया, जिससे परेशान होकर उसने शुक्रवार को जहर खाकर आत्महत्या कर ली।

भाषा सं आनन्द जोहेब

जोहेब