मुजफ्फरनगर (उप्र), 28 सितंबर (भाषा) जिले के भोपा थाना क्षेत्र के एक गांव में बृहस्पतिवार को दहेज के लिए 24 वर्षीय एक महिला को उसके ससुराल वालों ने कथित तौर पर जहर देकर मार डाला।
थाना प्रभारी (एसएचओ) राजीव शर्मा ने बताया, ‘वजीराबाद गांव में अंजलि नाम की महिला को उसके ससुराल में रहस्यमय परिस्थितियों में मृत पाया गया। उसके परिवार के सदस्यों ने आरोप लगाया है कि उसे जहर देकर मार दिया गया है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम जांच के लिए भिजवाया गया है और जांच जारी है।’
परिवार के सदस्यों ने आरोप लगाया है कि अंजलि की शादी तीन साल पहले शुभम कुमार से हुई थी और उसके ससुराल वाले उसे दहेज के लिए प्रताड़ित करते थे।
शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामले को लेकर शुभम और उसके माता-पिता के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी फरार हैं, पुलिस टीम उनकी गिरफ्तारी का प्रयास कर रही हैं।
भाषा सं जफर
संतोष
संतोष