योगी आदित्यनाथ ने बाबा साहेब आंबेडकर की जयंती पर उन्हें याद किया

योगी आदित्यनाथ ने बाबा साहेब आंबेडकर की जयंती पर उन्हें याद किया

  •  
  • Publish Date - April 14, 2025 / 10:36 AM IST,
    Updated On - April 14, 2025 / 10:36 AM IST

लखनऊ, 14 अप्रैल (भाषा) उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बाबा साहेब आंबेडकर की जयंती पर उन्हें याद किया।

सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर आदित्यनाथ ने लिखा, ‘‘सर्वसमावेशी, सर्वहितग्राही, उत्कृष्ट लोकतांत्रिक मूल्यों से दीप्त, एक भारत-श्रेष्ठ भारत की भावना को समृद्ध करते भारतीय संविधान के शिल्पकार, बाबा साहब डॉ. भीमराव आंबेडकर जी की जयंती पर उन्हें कोटि-कोटि नमन।’’

उन्होंने कहा, ‘‘वे सच्चे अर्थों में ‘भारत रत्न’ एवं लोकतंत्र की जीवंत पाठशाला थे।’’

मुख्यमंत्री ने कहा कि समतामूलक एवं न्यायप्रिय समाज की स्थापना के लिए उनका संघर्ष हम सभी को अनंत काल तक प्रेरणा प्रदान करता रहेगा।

भाषा जफर सुरभि

सुरभि