योगी आदित्यनाथ मकर संक्रांति के पर्व पर महायोगी गुरु गोरखनाथ को खिचड़ी अर्पित करेंगे
योगी आदित्यनाथ मकर संक्रांति के पर्व पर महायोगी गुरु गोरखनाथ को खिचड़ी अर्पित करेंगे
गोरखपुर (उप्र), 13 जनवरी (भाषा) उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री और गोरक्षपीठ के पीठाधीश्वर योगी आदित्यनाथ मकर संक्रांति के अवसर पर सदियों पुरानी नाथ परंपरा का पालन करते हुए 15 जनवरी यानी बृहस्पतिवार सुबह शिवावतार महायोगी गुरु गोरखनाथ को खिचड़ी अर्पित करेंगे।
यहां जारी आधिकारिक बयान में कहा गया है कि इस मौके पर वह समाज की शांति, समृद्धि और खुशहाली की कामना करेंगे।
इस बीच, मंगलवार रात मंदिर पहुंचे योगी आदित्यनाथ ने परिसर का दौरा कर व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
सूर्य के उत्तरायण में प्रवेश के अवसर पर खिचड़ी अर्पित करने की यह अनूठी परंपरा लोक मान्यताओं में गहराई से निहित है। भक्तों का मानना है कि गुरु गोरखनाथ को खिचड़ी अर्पित करने के बाद की गई मनोकामनाएं कभी अधूरी नहीं रहतीं।
आधिकारिक बयान में यह भी कहा गया कि उत्तर प्रदेश और बिहार के साथ-साथ देश के अन्य हिस्सों और पड़ोसी देश नेपाल से भी बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के आने की परंपरा है, और इस बार भी बड़ी संख्या में भक्तों के आने की संभावना है।
बृहस्पतिवार को पूजा-अर्चना सुबह प्रारंभ होगी, जिसमें मुख्यमंत्री सबसे पहले गोरक्षपीठ की ओर से खिचड़ी अर्पित करेंगे, इसके बाद मंदिर के द्वार आम जनता के लिए खोल दिए जाएंगे।
मंगलवार अपराह्न गोरखपुर पहुंचे योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर महोत्सव के समापन समारोह में हिस्सा लेने के साथ गोरखनाथ मंदिर में गुरु गोरक्षनाथ का दर्शन पूजन किया और अपने गुरुदेव ब्रह्मलीन महंत अवेद्यनाथ की समाधि पर मत्था टेका।
इसके बाद उन्होंने खिचड़ी मेला की तैयारियों की जानकारी ली और यथोचित दिशा-निर्देश दिए।
रात्रिकालीन निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने श्रद्धालुओं का कुशलक्षेम पूछा और उनके साथ आए बच्चों को आशीर्वाद भी दिया।
भाषा सं आनन्द खारी
खारी

Facebook


