योगी ने बच्चों को ठंड में ठिठुरने के लिए छोड़ दिया है : संजय सिंह

योगी ने बच्चों को ठंड में ठिठुरने के लिए छोड़ दिया है : संजय सिंह

  •  
  • Publish Date - November 9, 2021 / 07:19 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:49 PM IST

लखनऊ, नौ नवंबर (भाषा) आम आदमी पार्टी (आप) के उत्तर प्रदेश मामलों के प्रभारी एवं राज्‍यसभा सदस्‍य संजय सिंह ने सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर मंगलवार को हमला बोलते हुए आरोप लगाया कि मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने कक्षा एक से कक्षा आठ तक के बच्चों को ठंड में ठिठुरने के लिए छोड़ दिया है।

आप के प्रदेश मुख्यालय में मंगलवार को पत्रकारों से बातचीत में पार्टी प्रभारी संजय सिंह ने कहा कि ”योगी जी ने कक्षा एक से आठ तक के बच्चों को ठंड में ठिठुरने के लिए छोड़ दिया है। कोरोना काल में बंद कस्‍तूरबा विद्यालयों में बच्चियों की ड्रेस, पठन सामग्रियां और भोजन के नाम पर हमने नौ करोड़ रुपये का भ्रष्‍टाचार सामने रखा तो अब सरकार सीधे अभिभावकों के खाते में बस्ता, ड्रेस, स्वेटर और जूता-मोजा खरीदने के लिए प्रति छात्र 1100 रुपये भेजने का नाटक कर रही है।”

उन्होंने तर्क दिया, ”इस रकम से एक बच्चे के लिए पूरा सामान नहीं खरीदा जा सकता। ऐसे में बच्‍चों के पास ठंड में ठिठुरने के अलावा कोई अन्‍य विकल्‍प नहीं है।” सिंह ने कहा कि ”बस्‍ता, जूता-मोजा, स्वेटर और ड्रेस खरीद के लिए स्कूली बच्चों के अभिभावकों के खाते में 1100-1100 भेजकर योगी जी बस दिखावा कर रहे हैं जबकि सामान्‍य श्रेणी का यह सामान खरीदने में 2600 रुपये से ज्यादा खर्च होंगे।”

हर अभिभावक के खाते में न्यूनतम 2600 रुपये भेजने की मांग करते हुए सांसद ने कहा, ” हमारी मांग है कि सरकार हर अभिभावक के खाते में न्यूनतम 2600 रुपये भेजे और सीधे खाते में 1100 रुपये भेजने का ड्रामा बंद करे।”

गौरतलब है कि शनिवार को मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने अपने सरकारी आवास पर आयोजित एक कार्यक्रम में बेसिक शिक्षा परिषद के कक्षा एक से कक्षा आठ तक के विद्यालयों में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को यूनीफॉर्म, स्वेटर, बैग व जूता-मोजा खरीदने के लिए प्रत्येक विद्यार्थी को 1,100 रुपये की धनराशि, उनके माता/पिता/अभिभावक के बैंक खाते में स्थानांतरित करने की प्रक्रिया की शुरुआत की थी।

भाषा आनन्द नेहा

नेहा