Janjgir-Champa News/ Image Credit: IBC24 File Photo
कुशीनगर: UP News: उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले के एक गांव में खेत में बुधवार को 20 वर्षीय युवक और 18 वर्षीय युवती के शव रहस्यमय परिस्थितियों में पेड़ से लटके मिले। घटना तमकुहीराज थाना क्षेत्र के परसौनी गांव के गन्ने के खेत में हुई। पुलिस के अनुसार, मृतकों की पहचान अशर्फी निषाद के पुत्र राहुल निषाद (20) और रामदेव कुशवाहा की पुत्री अंशु (18) के रूप में हुई है। दोनों एक ही गांव में पड़ोसी थे।
UP News: ग्रामीणों ने सुबह-सुबह पेड़ से लटके शवों को देखा और पुलिस तथा परिजनों को इसकी सूचना दी। थाना प्रभारी (एसएचओ) सुशील कुमार शुक्ला के नेतृत्व में तमकुहीराज थाने की एक टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। एसएचओ शुक्ला ने संवाददाताओं को बताया, ‘‘शव सुबह करीब पांच बजे मिले। दोनों एक ही पेड़ से लटके हुए थे। युवक के शव के पास खून के धब्बे मिले और लड़की के सिर पर गहरी चोट के निशान थे।’’
UP News: उन्होंने कहा कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और हत्या और आत्महत्या समेत सभी पहलुओं की जांच की जा रही है। अधिकारी ने कहा, ‘‘हम सभी सबूतों को ध्यान में रख रहे हैं और स्थानीय निवासियों से पूछताछ कर रहे हैं।’’कानून और व्यवस्था बनाए रखने के लिए इलाके में पर्याप्त पुलिस बल तैनात किया गया है।