चंदौली में सड़क पार कर रहे युवक की अज्ञात वाहन की चपेट में आने से मौत
चंदौली में सड़क पार कर रहे युवक की अज्ञात वाहन की चपेट में आने से मौत
चंदौली (उप्र) तीन जनवरी (भाषा) चंदौली जिले के शहाबगंज थाना क्षेत्र के चकिया-चंदौली मार्ग पर शनिवार देर शाम तेज रफ्तार अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पुलिस के अनुसार युवक का शव क्षत-विक्षत हो गया और घटना के बाद चालक वाहन सहित फरार हो गया। मृतक की पहचान शहाबगंज थाना क्षेत्र के ही बड़गांवा निवासी रमेश कुमार (32) के रूप में हुई है।
शहाबगंज के थाना प्रभारी अशोक मिश्रा ने बताया कि रमेश किसी काम से ठेकहा गांव की तरफ जा रहा था, तभी देर शाम करीब सात बजे यह हादसा हुआ। टक्कर मारने के बाद अज्ञात वाहन रमेश के शव के ऊपर से गुजर गया।
उन्होंने बताया कि शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है और फरार चालक की तलाश की जा रही है।
भाषा सं आनन्द धीरज
धीरज

Facebook



