मुजफ्फरनगर (उप्र), 27 नवंबर (भाषा) जिले के हसनपुर कला गांव के रहने वाले 22 साल के एक मोबाइल दुकान संचालक ने पुलिस पर परेशान करने का आरोप लगाते हुए खुद को आग लगा ली थी, जिसकी बुधवार शाम दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में मौत हो गई।
पुलिस के मुताबिक बुढ़ाना पुलिस स्टेशन के हसनपुर कला गांव के रहने वाले अनस ने कथित तौर पर 19 नवंबर को आत्मदाह की कोशिश की थी। सोशल मीडिया पर एक कथित वीडियो सामने आया था जिसमें उसने दावा किया था कि स्थानीय पुलिस वालों के परेशान करने की वजह से उसे यह कदम उठाने पर मजबूर होना पड़ा।
शिकायत और वायरल वीडियो के बाद, तीन पुलिस कर्मियों को पांच दिन पहले निलंबित कर दिया गया था। इनमें एसआई राम अवतार, हेड कांस्टेबल भूपेंद्र, और कांस्टेबल विकास हैं।
यह कार्रवाई वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार के निर्देश पर शुरुआती जांच के बाद की गई।
मामले में आगे की जांच जारी है।
भाषा सं जफर
वैभव
वैभव
वैभव