मुजफ्फरनगर में पुलिस दल पर गाड़ी चढ़ाने की कोशिश करने के चार आरोपी गिरफ्तार

मुजफ्फरनगर में पुलिस दल पर गाड़ी चढ़ाने की कोशिश करने के चार आरोपी गिरफ्तार

  •  
  • Publish Date - November 28, 2025 / 04:43 PM IST,
    Updated On - November 28, 2025 / 04:43 PM IST

मुजफ्फरनगर (उप्र), 28 नवंबर (भाषा) मुजफ्फरनगर पुलिस ने कोतवाली क्षेत्र में पुलिस दल पर गाड़ी चढ़ाने की कोशिश करने के आरोप में शुक्रवार को चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) संजय कुमार ने बताया कि पुलिस ने बृहस्पतिवार की रात एक एसयूवी कार को जांच के लिए रोका, जिसमें सवार पुष्कर चौधरी, तरुण चौधरी, प्रियांशु चौधरी और वंश चौधरी ने पुलिस दल पर गाड़ी चढ़ाने की कोशिश की और फरार हो गए।

एसएसपी ने कहा कि भारतीय न्याय सहिंता की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज करके चारों आरोपिय‍ों को गिरफ्तार कर लिया गया है।

भाषा सं आनन्द जोहेब

जोहेब