हिरासत में युवक की मौत : ग्रामीणों ने शव को थाने के सामने रखकर किया प्रदर्शन

हिरासत में युवक की मौत : ग्रामीणों ने शव को थाने के सामने रखकर किया प्रदर्शन

हिरासत में युवक की मौत : ग्रामीणों ने शव को थाने के सामने रखकर किया प्रदर्शन
Modified Date: September 1, 2025 / 09:16 pm IST
Published Date: September 1, 2025 9:16 pm IST

हरदोई (उप्र), एक सितंबर (भाषा) हरदोई जिले में एक लड़की को बहला-फुसलाकर साथ ले जाने के आरोप में पकड़े गये एक युवक की पुलिस हिरासत में मौत के बाद ग्रामीणों ने सोमवार को उसका शव थाने के सामने रखकर रास्ता जाम कर दिया।

पुलिस सूत्रों ने सोमवार को बताया कि रवि राजपूत नामक युवक (20) की हिरासत में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत के बाद शव का पोस्टमॉर्टम कराया गया । पोस्टमॉर्टम के बाद परिवार के सदस्यों ने शव को थाने के बाहर रखकर रास्ता जाम कर दिया।

उन्होंने बताया कि हालात बिगड़ते देख पुलिस ने हल्का बल प्रयोग करके भीड़ को तितर-बितर किया।

 ⁠

इससे पहले, परिवार की शिकायत के आधार पर पुलिस उप निरीक्षक वरुण शुक्ला और कई पुलिसकर्मियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई थी।

पुलिस अधीक्षक नीरज जादौन ने शुक्ला को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया था।

पोस्टमार्टम के बाद शव घर पहुंचने पर सैकड़ों ग्रामीणों के शाहाबाद थाने पर जमा होने और परिसर को घेरने से गुस्सा फिर भड़क उठा।

स्थिति को नियंत्रित करने के लिए बड़े पैमाने पर पुलिस बल तैनात किया गया और आस-पास के इलाकों से अतिरिक्त बल भेजा गया।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) मार्तंड प्रकाश सिंह और उप जिलाधिकारी मौके पर पहुंचे, लेकिन ग्रामीणों ने पुलिस के खिलाफ नारेबाजी जारी रखी।इस प्रदर्शन के कारण शाहजहांपुर-हरदोई राजमार्ग पर भीषण जाम लग गया।

बाद में, घटनास्थल पर पहुंचे पुलिस अधीक्षक जादौन ने कहा कि शोक संतप्त परिवार की सभी मांगें पहले ही मान ली गई हैं।

उन्होंने बताया कि राजपूत को 16 साल की लड़की को बहला-फुसलाकर अपने साथ ले जाने के आरोप में हिरासत में लिया गया था , रविवार को उसने थाने के अंदर शौचालय में फांसी लगा ली थी। राजपूत को शाहाबाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया था जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया था।

भाषा सं सलीम शोभना

शोभना


लेखक के बारे में