हरदोई में युवक ने पत्‍नी और बेटी की हत्‍या के बाद आत्महत्या की

हरदोई में युवक ने पत्‍नी और बेटी की हत्‍या के बाद आत्महत्या की

  •  
  • Publish Date - November 20, 2021 / 11:18 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:51 PM IST

हरदोई (उप्र), 20 नवंबर (भाषा) हरदोई जिले के हरपालपुर थाना क्षेत्र के हरपालपुर कस्बे में शनिवार को एक युवक ने अपनी पत्नी और बेटी की कथित तौर पर हत्या करने के बाद आत्महत्या कर ली। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।

पुलिस के अनुसार हरपालपुर थाना क्षेत्र के खसौरा गांव निवासी सुधीश कुमार शर्मा काफी समय से हरपालपुर कस्बे की डीएन गली में रह रहे हैं तथा कस्बे में आभूषण की दुकान चलाते हैं। सुधीश अपनी बेटी से मिलने के लिए शनिवार को उसके घर गए थे। इस दौरान उनका पुत्र लालू उर्फ अनूप व बहू दीपा व चार वर्षीय पोती घर पर ही थे।

पुलिस ने बताया कि शनिवार को अनूप (32) ने अपनी पत्नी दीपा (28) व बेटी बिट्टो (4) की गला रेतकर हत्या कर दी तथा खुद कमरे के अंदर फंदे से लटककर जान दे दी। देर शाम को लगभग पांच बजे के बाद सुधीश जब अपनी पुत्री के घर से लौटे तो उन्होंने तीनों का शव देखा और पुलिस को घटना की सूचना दी।

सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू की। पुलिस अधीक्षक अजय कुमार ने बताया कि घटना की जांच व नमूनों के लिए फोरेंसिक टीम बुलाई गई है और क्षेत्राधिकारी सहित पुलिस अधिकारी मामले की जांच में जुटे हैं।

भाषा सं आनन्द सुरभि

सुरभि