सहारनपुर में युवक ने मस्जिद में फांसी लगाकर आत्महत्या की

सहारनपुर में युवक ने मस्जिद में फांसी लगाकर आत्महत्या की

  •  
  • Publish Date - November 20, 2023 / 04:35 PM IST,
    Updated On - November 20, 2023 / 04:45 PM IST

सहारनपुर (उप्र) 20 नवंबर (भाषा) सहारनपुर जिले के गंगोह थाना इलाके में एक मस्जिद में एक युवक ने सोमवार को कथित रूप से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।

पुलिस ने सोमवार को बताया कि युवक के फांसी लगाने का दृश्य सीसीटीवी कैमरे में नजर आ रहा है।

पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) सागर जैन ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि शामली का आमिर (26) जिले के खानपुर गुर्जर में अपने सगे भाई के यहां आया हुआ था। उन्होंने बताया कि आज सुबह आमिर ने मोहल्ला कुरैशियान स्थित एक मजिस्द में फांसी लगाकर अपनी जान दे दी।

जैन ने बताया कि पुलिस ने जब सीसीटीवी कैमरों को खंगाला तो पता चला कि आमिर ने सबसे पहले मस्जिद में आकर नमाज पढ़ी और फिर सीढ़ी की रस्सी को खोलकर उसी रस्सी से फांसी लगा ली।

उन्होंने ने बताया कि सूचना मिलते ही थाना प्रभारी अविनाश गौतम पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और मृतक के शव को नीचे उतारकर परिजनों को सूचित किया एवं शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

अधिकारी ने कहा कि पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस ने अभी आत्महत्या की वजह नहीं बतायी है।

भाषा सं आनन्द राजकुमार