बलिया में रंगदारी मांगने के आरोप में यूट्यूबर पर मुकदमा दर्ज
बलिया में रंगदारी मांगने के आरोप में यूट्यूबर पर मुकदमा दर्ज
बलिया (उप्र), दो सितंबर (भाषा) उत्तर प्रदेश के बलिया जिले में एक यूट्यूबर पत्रकार पर एक व्यवसायी से कथित तौर पर हर महीने 30,000 रुपये की रंगदारी मांगने और धनराशि न देने पर गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी देने का मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
बलिया जिले के रसड़ा क्षेत्र के पुलिस उपाधीक्षक आलोक कुमार गुप्ता ने बताया कि रसड़ा थाने में सोमवार को रसड़ा कस्बे के गुदरी बाजार के व्यापारी दिलीप कुमार गुप्ता की तहरीर पर संजीव कुमार गुप्ता नामक यूट्यूबर के विरुद्ध रंगदारी मांगने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया है।
उन्होंने बताया कि संजीव खुद को एक यूट्यूब समाचार चैनल का पत्रकार बताता है।
पुलिस उपाधीक्षक ने दर्ज रिपोर्ट के हवाले से बताया कि संजीव जिले का मान्यता प्राप्त पत्रकार होने की धौंस दिखाकर कारोबारी दिलीप कुमार गुप्ता से हर महीने 30 हजार रुपए की रंगदारी मांग रहा था और धनराशि न देने पर दुकान नहीं चलने देने की धमकी दे रहा था।
उन्होंने बताया कि संजीव पर सोशल मीडिया पर दिलीप कुमार गुप्ता को लेकर भ्रामक समाचार फैलाने का भी आरोप है।
पुलिस उपाधीक्षक गुप्ता ने बताया कि पुलिस मुकदमा दर्ज कर मामले की छानबीन कर रही है।
भाषा सं सलीम गोला
गोला

Facebook



