Republic Day 2026 Chief Guest: बेहद खास ‘मेहमान’ होंगे इस गणतंत्र दिवस समारोह के लिए ‘चीफ गेस्ट’.. PM मोदी के निमंत्रण पर 3 दिनों तक रहेंगे भारत में
Republic Day 2026 Chief Guest: सामान्य प्रशासन विभाग (जीएडी) द्वारा जारी और समाचार एजेंसी जेकेएनएस द्वारा प्राप्त एक आधिकारिक आदेश के अनुसार, 26 जनवरी, 2026 को केंद्र शासित प्रदेश के विभिन्न जिला मुख्यालयों में गणतंत्र दिवस समारोह की अध्यक्षता करने और सलामी लेने के लिए वरिष्ठ मंत्रियों और गणमान्य व्यक्तियों को नामित किया गया है।
Republic Day 2026 Chief Guest || Image- IBC24 News Archive
- ईयू नेताओं को गणतंत्र दिवस का निमंत्रण
- भारत-ईयू शिखर सम्मेलन भी होगा आयोजित
- रणनीतिक साझेदारी को मिलेगा नया बल
नई दिल्ली। भारत सरकार ने गणतंत्र दिवस समारोह 2026 के मुख्य अतिथियों की घोषणा कर दी है। यूरोपीय यूनियन की शीर्ष नेता उर्सुला गर्ट्रूड वॉन डेर लेयेन और एंटोनियो लुइस सैंटोस दा कोस्टा भारत के 77वें गणतंत्र दिवस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। (Republic Day 2026 Chief Guest) बता दें कि उर्सुला गर्ट्रूड वॉन डेर लेयेन यूरोपीय यूनियन की एक प्रमुख नेता और जर्मनी की वरिष्ठ राजनेता हैं। वहीं एंटोनियो लुइस सैंटोस दा वर्तमान में यूरोपीय परिषद के अध्यक्ष हैं। दोनों नेताओं की मौजूदगी को भारत-यूरोपीय यूनियन संबंधों के लिहाज से बेहद अहम माना जा रहा है।
कोस्टा और लेयेन को पीएम का निमंत्रण
विदेश मंत्रालय के मुताबिक कोस्टा और लेयेन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के निमंत्रण पर गणतंत्र दिवस समारोह में शामिल होने के लिए 25 से 27 जनवरी 2026 तक भारत की राजकीय यात्रा पर आएंगे। दोनों नेता गणतंत्र दिवस समारोह के बाद 27 जनवरी को 16वें भारत–यूरोपीय संघ शिखर सम्मेलन की सह-अध्यक्षता भी करेंगे। यात्रा के दौरान कोस्टा और लेयेन राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु से मुलाकात करेंगे तथा प्रधानमंत्री मोदी के साथ सीमित और प्रतिनिधिमंडल स्तर की वार्ता करेंगे। भारत–यूरोपीय संघ शिखर सम्मेलन के अवसर पर भारत–यूरोपीय संघ व्यापार मंच के आयोजन की भी संभावना है।
बता दें कि भारत और यूरोपीय संघ वर्ष 2004 से रणनीतिक साझेदार हैं। इससे पहले 15वां भारत–यूरोपीय संघ शिखर सम्मेलन 15 जुलाई 2020 को वर्चुअल माध्यम से आयोजित किया गया था। पिछले वर्ष फरवरी में यूरोपीय आयोग के आयुक्तों की भारत यात्रा के बाद विभिन्न क्षेत्रों में द्विपक्षीय संबंध और अधिक विस्तृत तथा सुदृढ़ हुए हैं। (Republic Day 2026 Chief Guest) यूरोपीय संघ के नेताओं की गणतंत्र दिवस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में भागीदारी और 16वें भारत–यूरोपीय संघ शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने से भारत–यूरोपीय संघ रणनीतिक साझेदारी और अधिक गहरी होगी तथा आपसी हित के प्राथमिक क्षेत्रों में सहयोग को आगे बढ़ावा मिलेगा।
#BREAKING: India announces Republic Day Chief Guests. President of the European Council, António Luís Santos da Costa and President of the European Commission, Ursula von der Leyen will be on a State Visit to India from 25-27 Jan 2026 as Chief Guests at the 77th Republic Day. pic.twitter.com/OmDGZXnnFZ
— Aditya Raj Kaul (@AdityaRajKaul) January 15, 2026
जम्मू में उप-राज्यपाल होंगे मुख्य अतिथि
जम्मू और कश्मीर सरकार ने गणतंत्र दिवस-2026 के समारोह के लिए योजना तैयार कर लिया है, जिसमें उपराज्यपाल जम्मू के एमए स्टेडियम में आयोजित मुख्य समारोह की अध्यक्षता करेंगे और सलामी लेंगे, (Republic Day 2026 Chief Guest) जबकि मुख्यमंत्री मुख्य अतिथि के रूप में कार्यक्रम में शामिल होंगे।
सामान्य प्रशासन विभाग (जीएडी) द्वारा जारी और समाचार एजेंसी जेकेएनएस द्वारा प्राप्त एक आधिकारिक आदेश के अनुसार, 26 जनवरी, 2026 को केंद्र शासित प्रदेश के विभिन्न जिला मुख्यालयों में गणतंत्र दिवस समारोह की अध्यक्षता करने और सलामी लेने के लिए वरिष्ठ मंत्रियों और गणमान्य व्यक्तियों को नामित किया गया है।
इन्हें भी पढ़ें:
- ईरान: कार्रवाई और इंटरनेट बंद रहने के बाद देशव्यापी विरोध प्रदर्शन हुए धीमे
- क्षेत्रीय तनाव के बीच भारत, अमेरिका ने इजराइल में मौजूद अपने नागरिकों के लिए परामर्श जारी किया
- पायलटों के संगठन ने अहमदाबाद विमान दुर्घटना की जांच के संबंध में एएआईबी को कानूनी नोटिस भेजा
- फिर क्यों नाराज कर्मचारी.. असंतोष पड़े न भारी ! तृतीय वर्ग कर्मचारियों ने फिर खोला मोर्चा
- सुप्रीम कोर्ट पहुंचा कोलकाता के I-PAC दफ्तर में ED रेड का मामला, ममता बनर्जी और बंगाल पुलिस पर जांच में दखल देने के आरोप

Facebook


