अपराध के प्रति ‘जीरो टॉलरेंस’ शब्द नहीं, बल्कि भावना है: आदित्यनाथ

अपराध के प्रति ‘जीरो टॉलरेंस’ शब्द नहीं, बल्कि भावना है: आदित्यनाथ

  •  
  • Publish Date - November 29, 2025 / 10:29 PM IST,
    Updated On - November 29, 2025 / 10:29 PM IST

गोरखपुर, (उप्र) 29 नवंबर (भाषा) उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को कहा कि अपराध के प्रति ‘जीरो टॉलरेंस’ केवल एक शब्द नहीं बल्कि एक भावना है, जिसे जमीनी स्तर पर सख्ती से लागू किया जाना चाहिए।

जीआईडीए (गोरखपुर औद्योगिक विकास प्राधिकरण) के 36वें स्थापना दिवस को संबोधित करते हुए आदित्यनाथ ने कहा, ‘एक मजबूत सुरक्षा वातावरण बनाया गया है, जहां गुंडागर्दी, जबरन वसूली, माफिया राज और मनमानी अब प्रचलित नहीं है।’

आदित्यनाथ ने कहा कि अपराध और भ्रष्टाचार के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाई गई है और उसी के अनुसार कार्रवाई की गई है।

उन्होंने कहा, ‘जीरो टॉलरेंस केवल एक शब्द नहीं है, बल्कि एक भावना है, जिसे जमीनी स्तर पर सख्ती के साथ लागू किया गया है। परिणामस्वरूप, उत्तर प्रदेश ने कानून-व्यवस्था और सुरक्षा के मामले में खुद को देश में एक आदर्श राज्य के रूप में सफलतापूर्वक स्थापित किया है।’

उन्होंने कहा कि माफिया अब राज्य से गायब हैं, कर्फ्यू हटा लिया गया है, दंगे बंद हो गए हैं और अराजकता समाप्त हो गई है।

इस कार्यक्रम में आदित्यनाथ ने जीआईडीए के विभिन्न क्षेत्रों में बुनियादी ढांचे के विकास के लिए 408 करोड़ रुपये की 114 विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया।

राज्य सरकार की ओर से जारी एक बयान में कहा गया कि समारोह के दौरान आदित्यनाथ ने जीआईडीए में आयोजित तीन दिवसीय ‘यूपी स्टेट ट्रेड शो’ का भी उद्घाटन किया।

योगी ने कहा, ”सुरक्षा का माहौल कैसा होना चाहिए, अपराधियों और माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई कैसे होनी चाहिए, इसके लिए लोग उत्तर प्रदेश का उदाहरण देते हैं।”

मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार का स्पष्ट मानना है कि किसी भी किसान, यानी अन्न उत्पादक के साथ अन्याय नहीं होना चाहिए और किसी भी गरीब को विस्थापित नहीं किया जाना चाहिए।

आदित्यनाथ ने इस बात पर प्रकाश डाला कि उत्तर प्रदेश अपनी पुरानी ‘बीमारू राज्य’ की पहचान से बहुत आगे निकल चुका है।

उन्होंने कहा, ‘उत्तर प्रदेश अब असीमित संभावनाओं की भूमि है। हम भारत का सबसे बड़ा रेल नेटवर्क, पहली रैपिड रेल प्रणाली और पहला अंतर्देशीय जलमार्ग वाला राज्य हैं।’

उन्होंने कहा कि राज्य में हवाई अड्डों का सबसे बड़ा नेटवर्क है, जिसमें चार अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे भी शामिल हैं।

आदित्यनाथ ने कहा कि उत्तर प्रदेश में सोलह हवाई अड्डे चालू हैं। उन्होंने कहा कि देश का सबसे बड़ा हवाई अड्डा, जेवर, बनकर तैयार है और अगले महीने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी इसका उद्घाटन करेंगे।

उन्होंने कहा कि जैसे-जैसे निवेश बढ़ता है, रोज़गार के अवसर भी बढ़ते हैं तथा 15 लाख करोड़ रुपये की परियोजनाओं ने पहले ही 1.5 करोड़ युवाओं के लिए प्रत्यक्ष रोज़गार सृजित किया है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि अकेले जीआईडीए में 40,000 से अधिक युवाओं को नौकरियां मिली हैं।

पिछली सरकारों पर निशाना साधते हुए आदित्यनाथ ने कहा कि उनका (विपक्षी) शासन मॉडल तुष्टिकरण, विभाजनकारी राजनीति और अव्यवस्था पैदा करने पर आधारित था।

इसके विपरीत, उन्होंने दावा किया कि वर्तमान सरकार ने भूमि हड़पने वालों और माफियाओं के खिलाफ सख्त कार्रवाई की है।

उन्होंने कहा, ‘जो लोग कभी ज़बरदस्ती ज़मीनों पर कब्ज़ा करते थे, उनसे सख़्ती से निपटा गया है। आज, उन ज़मीनों पर कारखाने बन रहे हैं जिन पर कभी माफियाओं ने कब्ज़ा किया था।’

मुख्यमंत्री ने 25 नवंबर को अयोध्या में भगवान श्री राम की जन्मभूमि पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा आयोजित ऐतिहासिक ‘धर्म ध्वजा’ स्थापना का भी ज़िक्र किया।

उन्होंने कहा, ‘भगवा ध्वज फहराते ही पूरे देश ने खुशी मनाई। अयोध्या में, अगस्त 2020 में भूमि पूजन से लेकर जनवरी 2024 में प्राण प्रतिष्ठा और अब धर्म ध्वजा स्थापना तक, प्रधानमंत्री मोदी ने भारत की सांस्कृतिक विरासत का सम्मान किया है।’

भाषा जफर

नोमान

नोमान