UP Crime News: दोस्तों ने दोस्त को उतारा मौत के घाट, एक जिले में मिला सिर और दूसरे में मिला धड़, वारदात की वजह कर देगी हैरान

UP Crime News; गोरखपुर जिले में 20 वर्षीय एक युवक की उसके ही दोस्तों ने कथित तौर पर बेरहमी से हत्या कर दी और उसके सिर को धड़ से अलग कर दिया।

  •  
  • Publish Date - December 3, 2025 / 08:40 AM IST,
    Updated On - December 3, 2025 / 08:47 AM IST

UP Crime News/Image Crdeit IBC24 File Photo

HIGHLIGHTS
  • गोरखपुर जिले में एक युवक की उसके ही दोस्तों ने बेरहमी से हत्या कर दी
  • आरोपियों ने उसके सिर को धड़ से अलग कर दिया।
  • पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

UP Crime News: गोरखपुर: उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले में 20 वर्षीय एक युवक की उसके ही दोस्तों ने कथित तौर पर बेरहमी से हत्या कर दी और उसके सिर को धड़ से अलग कर पड़ोसी महाराजगंज जिले में फेंक दिया। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने सोमवार शाम को शव के टुकड़े बरामद किए और पूछताछ के लिए दो संदिग्धों को हिरासत में लिया।

शादी में शामिल होने निकला था मृतक

UP Crime News: पुलिस के अनुसार, सूर्य विहार कॉलोनी निवासी अंबुज उर्फ ​​प्रकाशेंदु (20) 26 नवंबर की देर शाम एक शादी के हल्दी समारोह के लिए घर से निकला था लेकिन जब वह वापस नहीं लौटा और उसका फोन बंद आने लगा तो परिवार के सदस्यों ने 28 नवंबर को गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने अंबुज के एक दोस्त से संपर्क किया, जिसके साथ वह बाहर गया था। पुलिस के मुताबिक, पूछताछ के दौरान अंबुज के दोस्त ने कथित तौर पर कबूल किया कि शराब के नशे में हुए झगड़े के दौरान पैसों के विवाद में उसने अपने दो अन्य साथियों के साथ मिलकर कुल्हाड़ी से अंबुज की हत्या कर दी थी।

आरोपी ने बताई चौंकाने वाली वजह

UP Crime News: आरोपी ने पुलिस को बताया कि हत्या के बाद, वे लोग महाराजगंज गए और कटे हुए सिर को भैंसा-पिपरा खादर मार्ग पर और धड़ को 10 किलोमीटर दूर श्यामदेउरवा में एक नहर के पास फेंक दिया। पुलिस अधीक्षक (शहर) अभिनव त्यागी ने पत्रकारों से बात करते हुए तीनों आरोपियों द्वारा पैसों के विवाद में अंबुज की हत्या करने की पुष्टि की। उन्होंने बताया कि सोमवार शाम को महाराजगंज से शव के टुकड़े बरामद किए गए और अवशेषों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। पुलिस के मुताबिक, दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया जबकि तीसरे संदिग्ध की तलाश जारी है। पुलिस ने अब तक आरोपियों के नामों का खुलासा नहीं किया। पुलिस सूत्रों के अनुसार, तीनों संदिग्धों की उम्र 19 से 21 साल के बीच है।

इन्हे भी पढ़ें;-

ताजा खबर