Harish Rawat Accident/Image Source: IBC24
मेरठ: Harish Rawat Accident: उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत एक सड़क दुर्घटना में बाल-बाल बच गए। यह हादसा मेरठ स्थित दिल्ली-देहरादून बाईपास पर उस वक्त हुआ जब उनका काफिला देहरादून/हरिद्वार की ओर जा रहा था।
जानकारी के अनुसार हरीश रावत के काफिले में शामिल एक वाहन उस समय अचानक रुक गई जब एक महिला चालक ने अपनी कार पर अचानक ब्रेक लगा दिया। इस कारण काफिले की एस्कॉर्ट गाड़ी से टक्कर हो गई। हादसे में हरीश रावत को हल्की चोटें आई हैं उनके सिर में मामूली चोट की सूचना है जबकि एक सुरक्षाकर्मी घायल हो गया है।
Harish Rawat Accident: घायल सिपाही को तुरंत पास के अस्पताल में इलाज के लिए भेजा गया। हालांकि हादसा गंभीर हो सकता था लेकिन समय रहते अन्य गाड़ियों ने नियंत्रण बनाए रखा जिससे बड़ी अनहोनी टल गई। घटना के बाद हरीश रावत को तुरंत दूसरी गाड़ी में बिठाकर आगे रवाना किया गया।
यह भी पढ़ें