Uttarakhand Cloudburst News: उत्तराखंड के चमोली में फटा बादल, सीएम धामी ने घटना को बताया दुखद, कहा- स्थिति की निगरानी कर रहा हूं

Uttarakhand Cloudburst News: उत्तराखंड के चमोली जिले के थराली क्षेत्र में एक बड़ा हादसा हुआ है। यहां शुक्रवार की आधी रात में बादल फटा है।

Uttarakhand Cloudburst News: उत्तराखंड के चमोली में फटा बादल, सीएम धामी ने घटना को बताया दुखद, कहा- स्थिति की निगरानी कर रहा हूं

Uttarakhand Cloudburst News/ Image Credit: Pushkar Singh Dhami X Handle

Modified Date: August 23, 2025 / 10:31 am IST
Published Date: August 23, 2025 10:28 am IST
HIGHLIGHTS
  • उत्तराखंड के चमोली जिले के थराली क्षेत्र में एक बड़ा हादसा हुआ है।
  • यहां शुक्रवार की आधी रात में बादल फटा है।
  • सीएम धामी ने बदल फटने की घटना को दुखद बताया है।

चमोली: Uttarakhand Cloudburst News: उत्तराखंड के चमोली जिले के थराली क्षेत्र में एक बड़ा हादसा हुआ है। यहां शुक्रवार की आधी रात में बादल फटा है। बादल फटने की घटना से भारी तबाही हुई है। बादल फटने की घटना के बाद थराली कस्बे, आसपास के गांवों और बाजारों में जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया। भारी बारिश और मलबे से कई घरों, दुकानों और सड़कों को नुकसान पहुंचा है। घटना के बाद प्रशासन और SDRF की टीम मौके पर पहुंचकर राहत और बचाव कार्य में जुट गई है। वहीं इस दुखद हादसे पर उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी का बयान सामने आया है। सीएम धामी ने बदल फटने की घटना को दुखद बताया है।

यह भी पढ़ें: CG Job Notification 2025: छत्तीसगढ़ में पांचवी से ग्रेजुएट पास युवाओं के लिए नौकरी पाने का सुनहरा अवसर, इंटरव्यू के बाद सीधे ज्वॉइनिंग

सीएम धामी ने घटना को बताया दुखद

Uttarakhand Cloudburst News:  सीएम पुष्कर सिंह धामी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा कि, “जनपद चमोली के थराली क्षेत्र में देर रात बादल फटने की दुःखद सूचना प्राप्त हुई। जिला प्रशासन, एसडीआरएफ, पुलिस मौके पर पहुंचकर राहत और बचाव कार्यों में जुटे हुए हैं। इस संबंध में निरंतर स्थानीय प्रशासन के संपर्क में हूं और स्वयं स्थिति की गहन निगरानी कर रहा हूं। ईश्वर से सभी के सकुशल होने की प्रार्थना करता हूं।”

 ⁠

यह भी पढ़ें: Patna Road Accident News: 8 लोगों की मौत, 6 की हालत गंभीर, गंगा स्नान करने जा रहे लोगों के ऑटो को टैंकर ने मारी टक्कर 

इन जगहों में हुआ बादल फटने का सबसे ज्यादा असर

Uttarakhand Cloudburst News: मिली जानकारी के अनुसार, बादल फटने का सबसे ज्यादा असर थराली बाजार, कोटदीप और तहसील परिसर में हुआ है। यहां मलबा एसडीएम आवास, तहसील परिसर समेत कई घरों में घुस गया है। इतना ही नहीं बादल फटने के बाद आए मलबे में तहसील परिसर में कड़ी कई गाड़ियां दब गई है। वहीं इस हादसे में सागवाड़ा गांव में मलबे में दबकर एक युवती की मौत हो गई है।

बचाव कार्य में जुटी SDRF की टीम

बादल फटने की घटना के बाद पूरे क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई और लोग अपने घरों से बाहर निकलने के लिए मजबूर हो गए। घटना के बाद प्रशासन और पुलिस की टीम गांव पहुंची और राहत एवं बचाव कार्य में जुट गई है। चेपड़ों बाजार में मलबे की चपेट में आने से कई दुकानें क्षतिग्रस्त हुईं। साथ ही, एक व्यक्ति के लापता होने की सूचना भी है, जिससे स्थानीय लोगों की चिंता और बढ़ गई है।

यह भी पढ़ें: Balod Crime News: बीएसपी के रिटायर्ड कर्मचारी से ठगी करने वाले 3 आरोपी गिरफ्तार, डिजिटल बैंक खाते समेत कई अन्य समान जब्त 

राहत एवं बचाव कार्य तेज करने के निर्देश

Uttarakhand Cloudburst News:  प्रशासन की तरफ से राहत और बचाव कार्यों को तेज करने के निर्देश दिए हैं। बॉर्डर रोड्स ऑर्गनाइजेशन (BRO) की टीम मिंग्गदेरा के पास सड़क खोलने की कोशिशों में जुटी है, ताकि यातायात और राहत कार्यों को जल्द सुचारू किया जा सके।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

I am a content writer at IBC24 and I have learned a lot here so far and I am learning many more things too. More than 3 years have passed since I started working here. My experience here has been very good.