2.31 Minute viral video : मैं प्रोफेसर के रूम में नहीं जाउंगी…., दिल्ली यूनिवर्सिटी की छात्रा का 2.31 मिनट का वीडियो वायरल
2.31 Minute viral video : प्रोफेसर के बारे में छात्रा ने रील बनाकर इंस्टाग्राम पर अपलोड कर दी। जब इस बारे में विभागाध्यक्ष को पता तो उन्होंने रील्स को डिलीट करने का दवाब छात्रा पर बनाया । लेकिन ये छात्रा ने ये रील्स हटाने से साफ मना कर दिया।
2.31 minute video goes viral, image source: Samajwadi A K X post
- दिल्ली विश्वविद्यालय की छात्रा का वीडियो वायरल
- वीडियो में छात्रा ने अपनी आपबीती बताई
- प्रोफेसर ने किसी मामले को लेकर परेशान किया
दिल्ली: 2.31 minute viral video, सोशल मीडिया पर एक दिल्ली विश्वविद्यालय की छात्रा का वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में छात्रा ने अपनी आपबीती बताई है। कहा जा रहा है कि दिल्ली विश्वविद्यालय की छात्रा जिसका नाम चित्रा हैं, इन्हें किसी प्रोफेसर ने किसी मामले को लेकर परेशान किया है।
इसके बाद उस प्रोफेसर के बारे में छात्रा ने रील बनाकर इंस्टाग्राम पर अपलोड कर दी। जब इस बारे में विभागाध्यक्ष को पता तो उन्होंने रील्स को डिलीट करने का दवाब छात्रा पर बनाया । लेकिन ये छात्रा ने ये रील्स हटाने से साफ मना कर दिया।
मैं किसी भी प्रोफेसर के रूम नहीं जाउंगी…
2.31 minute video goes viral, अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें छात्रा अपने साथ हुए ज्यादती को रोते हुए बयां कर रही हैं। जिसमें उसने बताया कि उनके एचओडी भी यह कह रहे हैं कि तुम जिस प्रोफेसर के खिलाफ रील बनाकर डाला है उसके रूम जाओ और उससे बात करो, लेकिन छात्रा ने ऐसा करने से भी मना कर दिया और कहा कि मैं किसी भी प्रोफेसर के रूम नहीं जाउंगी।
अब लोग मांग कर रहे हैं कि डीयू प्रशासन छात्रा के साथ न्याय करे..परेशान करने वाले प्रोफेसर पर कार्यवाही होनी चाहिए। इस वीडियो को Samajwadi A K नामक यूजर आईडी से शेयर किया गया है। आप भी देखें ये वीडियो
ये दिल्ली विश्वविद्यालय में की छात्रा “चित्रा” हैं इन्हें किसी प्रोफेसर ने किसी मामले को लेकर परेशान किया!
उस प्रोफेसर के बारे में इन्होने रील बनाकर इंस्टाग्राम पर डाल दी!
जब विभागाध्यक्ष को रील्स के बारे में पता चलता है तो डिलीट करने का दवाब बनाते हैं
लेकिन ये लड़की डरी… pic.twitter.com/IdA2jlfW6K
— 🏅Samajwadi A K (@Samajwadi_AK) December 12, 2025
इन्हे भी पढ़ें:
- Hathras News: BJP नेता की बेटी से बीच रास्ते छेड़छाड़, वायरल हो रहा वीडियो, पुलिस ने युवक को किया गिरफ्तार..देखें वीडियो
- 8th Pay Commission Update: सरकारी कर्मचारियों के लिए बैड न्यूज, 8वें वेतन आयोग को लागू होने में लगेंगे इतने साल!
- Surajpur News: छत्तीसगढ़ में युवती से हैवानियत! बदहवास हालत में रोते हुए झाड़ियों में मिली, आरोपी युवक गिरफ्तार

Facebook



