Bhilwara Violence: सिर्फ कार ठेले से टकराई… भीड़ ने सीताराम को पीट-पीट कर मार डाला, दिल दहला देने वाली घटना का वीडियो आया सामने
Bhilwara Violence: सिर्फ कार ठेले से टकराई... भीड़ ने सीताराम को पीट-पीट कर मार डाला, दिल दहला देने वाली घटना का वीडियो आया सामने
Bhilwara Violence | Image Source | IBC24
- भीलवाड़ा में मॉब लिंचिंग,
- ठेले से कार टकराई,
- भीड़ ने युवक को पीट-पीट कर मार डाला,
भीलवाड़ा/रंजन दवे: Bhilwara Violence: राजस्थान के भीलवाड़ा जिले के जहाजपुर कस्बे में शनिवार को एक दिल दहला देने वाली मॉब लिंचिंग की घटना सामने आई है, जहां भीड़ ने मामूली बात पर एक युवक को बेरहमी से पीट-पीट कर मार डाला। मृतक की पहचान 25 वर्षीय सीताराम के रूप में हुई है जो अपने तीन दोस्तों के साथ एक शादी समारोह में शामिल होने जा रहा था।
Bhilwara Violence: घटना उस वक्त घटी जब सीताराम और उसके दोस्त कार से जहाजपुर की मेन मार्केट से गुजर रहे थे। उनकी कार गलती से एक ठेले से टकरा गई, जिस पर आलू-प्याज लदा था। यह ठेला एक धार्मिक स्थल के नजदीक खड़ा था और चांद मोहम्मद नामक व्यक्ति का बताया जा रहा है जिसे उसका बेटा शरीफ चला रहा था। कार टकराने की आवाज सुनते ही आसपास की भीड़ इकट्ठा हो गई और देखते ही देखते मामला बिगड़ गया। सीताराम ने हाथ जोड़कर माफी मांगी और नुकसान की भरपाई करने की बात कही, लेकिन गुस्साई भीड़ ने उसकी एक न सुनी। भीड़ ने उसे कार से घसीटकर बाहर निकाला और सरेआम बेरहमी से पीटना शुरू कर दिया। पिटाई इतनी खतरनाक थी कि मौके पर ही सीताराम की मौत हो गई।
Bhilwara Violence: घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया। तनावपूर्ण माहौल को देखते हुए क्षेत्र में 10 थाना क्षेत्रों की पुलिस तैनात कर दी गई है। पुलिस ने इस मामले में अब तक 36 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। साथ ही मुख्य आरोपी शरीफ को गिरफ्तार कर लिया गया है। घटना के बाद इलाके में तनाव का माहौल है।

Facebook



