Groom Viral Video/ Image Credit: _abirbiswas94 Instagram
नई दिल्ली : शादियों के सीजन में दूल्हे-दुलहन के एक से बढ़कर एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल होते हैं। कई वीडियो में देखा जाता है कि, दूल्हा-दुल्हन के दोस्त और रिश्तेदार उनके साथ मजाक मस्ती करते हुए नजर आते हैं। हाल ही में एक ऐसा ही वीडियो सामने आया है, जिसमे दूल्हे के दोस्तों ने उसके साथ कुछ ऐसा किया जिसे देखकर हर कोई हैरान रह गया।
Groom Viral Video: वायरल हो रहे वीडियो में एक व्यक्ति को शादी के मंच पर बैठे दूल्हे को फ्रूटी देते हुए देखा गया है। वह ‘दूल्हे’ के पास जाता है और उसे फ्रूटी का एक छोटा टेट्रा पैक थमाता है. तो क्या? आपके मन में कई सवाल हो सकते हैं कि दोस्त ने केवल दूल्हे को ही ड्रिंक क्यों दी और दुल्हन को नहीं दी या ड्रिंक में ऐसी क्या खास बात थी। वायरल वीडियो ने नेटिज़न्स को बताया कि दूल्हे को दी गई फ्रूटी कोई असामान्य चीज़ नहीं थी, बल्कि उसमें शराब मिलाई गई थी।
View this post on Instagram