भारत में iPhone का कब्जा! इस साल सबसे ज्यादा बिकने वाला फोन बना Apple, एंड्रॉयड फोन की उड़ी नींद!

इस साल iPhone 16 ने भारत में सबसे ज्यादा बिक्री वाला स्मार्टफोन बनकर सभी को पीछे छोड़ दिया। दूसरे स्थान पर Vivo Y29 5G और तीसरे स्थान पर iPhone 15 रहा। iPhone 16 की लोकप्रियता ने एंड्रॉयड और पुराने iPhone मॉडल को पीछे कर दिया।

भारत में iPhone का कब्जा! इस साल सबसे ज्यादा बिकने वाला फोन बना Apple, एंड्रॉयड फोन की उड़ी नींद!

(iPhone 16 / Image Credit: Apple)

Modified Date: December 29, 2025 / 04:40 pm IST
Published Date: December 29, 2025 4:39 pm IST
HIGHLIGHTS
  • भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाला स्मार्टफोन।
  • Vivo Y29 5G, तीसरा स्थान: iPhone 15।
  • iPhone 16 की कीमत Y29 5G से लगभग तीन गुना ज्यादा।

iPhone 16: ऐप्पल ने इस साल भारत में एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है। iPhone 16 ने सभी एंड्रॉयड स्मार्टफोन्स को पछाड़ते हुए सबसे ज्यादा बिक्री वाला स्मार्टफोन बनने का गौरव हासिल किया है। जो यह दर्शाता है कि भारतीय ग्राहक अब प्रीमियम स्मार्टफोन्स को भी तेजी से पसंद कर रहे हैं। iPhone 16 को 2024 में लॉन्च किया गया था और तब से इसकी बिक्री लगातार बनी हुई है।

iPhone 16: बिक्री का आंकड़ा और मुकाबला

रिसर्च के मुताबिक, 2025 के 11 महीनों में iPhone 16 की कुल बिक्री 6.5 करोड़ यूनिट्स रही। वहीं, दूसरे स्थान पर Vivo Y29 5G रहा, जिसकी बिक्री लगभग 4.7 करोड़ यूनिट्स रही। यह अंतर हैरान करने वाला है क्योंकि iPhone 16 की कीमत Y29 5G के मुकाबले लगभग तीन गुना ज्यादा है। इस साल iPhone 15 तीसरे स्थान पर रहा। भारत में बेचे गए कुल स्मार्टफोन्स में केवल iPhone 16 और iPhone 15 की हिस्सेदारी 8% रही। यह दिखाता है कि प्रीमियम iPhone मॉडल भी बड़ी संख्या में खरीदे जा रहे हैं।

iPhone 16 के फीचर्स

सितंबर 2024 में लॉन्च हुए iPhone 16 में प्रमुख फीचर्स में डिस्प्ले की बात करें तो 6.1 इंच का OLED पैनल, प्रोसेसर में A18 Bionic, मल्टीटास्किंग और Apple Intelligence फीचर्स के लिए सक्षम, कैमरा सेटअप में रियर 48MP + 12MP डुअल कैमरा, फ्रंट 12MP सेल्फी कैमरा, बैटरी लाइफ देखें तो फुल चार्ज पर 22 घंटे का वीडियो प्लेबैक और इसका सॉफ्टवेयर हाई परफॉर्मेंस के साथ-साथ यह प्रोसेसर एफिशिएंट और अपकमिंग सॉफ्टवेयर अपडेट के लिए कंपेटिबल भी है।

 ⁠

भारत पर ऐप्पल का बढ़ता फोकस

पिछले कुछ वर्षों से ऐप्पल भारत पर खास ध्यान दे रही है। कंपनी चीन से अपनी असेंबली लाइन्स भारत में शिफ्ट कर रही है, जिससे देश से इंपोर्ट रिकॉर्ड स्तर तक पहुंच गया है। इसके अलावा, ऐप्पल ने इस साल बेंगलुरू, पुणे और नोएडा में तीन नए रिटेल स्टोर भी खोले हैं। iPhone 16 की शानदार बिक्री ने यह साबित कर दिया कि भारतीय ग्राहक प्रीमियम स्मार्टफोन को अपनाने में पीछे नहीं हैं। कीमत अधिक होने के बावजूद यह मॉडल एंड्रॉयड और पुराने iPhone मॉडल को पीछे छोड़कर बाजार में सबसे लोकप्रिय बन गया है।

इन्हें भी पढ़ें:


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

मैं 2018 से पत्रकारिता में सक्रिय हूँ। हिंदी साहित्य में मास्टर डिग्री के साथ, मैंने सरकारी विभागों में काम करने का भी अनुभव प्राप्त किया है, जिसमें एक साल के लिए कमिश्नर कार्यालय में कार्य शामिल है। पिछले 7 वर्षों से मैं लगातार एंटरटेनमेंट, टेक्नोलॉजी, बिजनेस और करियर बीट में लेखन और रिपोर्टिंग कर रहा हूँ।