Publish Date - August 27, 2025 / 07:29 PM IST,
Updated On - August 27, 2025 / 07:29 PM IST
Rajasthan News/Image Source: IBC24
HIGHLIGHTS
हनीट्रेप कांड का खुलासा,
फरार आरोपी सिकंदर गिरफ्तार,
व्यापारी को फंसाकर की थी ब्लैकमेलिंग,
राजस्थान: Rajasthan News: पुलिस थाना लोहावट के हनीट्रेप के प्रकरण मे वांछित आरोपी सिकन्दर पुत्र बली खां जाति मुसलमान उम्र 24 साल निवासी चैनपुरा पुलिस थाना लोहावट जिला फलोदी को गिरफ्तार करने मे सफलता प्राप्त की है। आरोपी ने सोना चांदी के व्यापारी सुनील कुमार को एक महिला के साथ मिलकर साजिश को अंजाम दिया।
Rajasthan News: सोने के जेवर देकर रूपये उधार मांगे। जिस पर मैंने कुल दो लाख तीस हजार रूपये उधार लिये थे। जिसके बाद मुल्जिमानो द्वारा योजना बनाकर परिवादी सुनिल सोनी को महिला आरोपी से फोन करवाकर स्कूटी खराब होने का बहाना बनाकर सुनसान जगह पर बुलाकर मारपीट कर अपहरण कर विडियो बनाकर झूठा मुकदमा करवाने की धमकी देकर पूर्व मे उधार रूपयो के बदले गिरवी रखे गहनो व रूपयो की मांग की गई।
Rajasthan News: उपरोक्त वारदात मुल्जिम ने स्वीकार की हैं। वांछित आरोपी सिकन्दर बाद घटना के फरार चल रहा था। आरोपी लगातार अपने छुपने की जगह बदल कर अपने आप को गिरफतारी से बचा रहा था।