Ambikapur Assembly Election: मुख्यमंत्री भूपेश के साथ मंच शेयर करने से सिंहदेव ने किया इनकार! सामने निकलकर आ रही ये बात…जानें
Singhdeo refused to share the stage with Chief Minister Bhupesh:
Ambikapur Assembly Election: अंबिकापुर। अंबिकापुर में 27 अक्टूबर को कांग्रेस के तीनों प्रत्याशी डिप्टी सीएम टीएस सिंह देव, खाद्य मंत्री अमरजीत भगत और लुंड्रा विधायक डॉक्टर प्रीतम राम का नामांकन दाखिल किया गया। जहां नामांकन दाखिल करने के दौरान जब मुख्यमंत्री भूपेश बघेल अंबिकापुर पहुंचे तो कुछ ऐसा नजारा देखने को मिला जिसने सबका ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया। दरअसल, इस कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे सीएम भूपेश बघेल ने सभी प्रत्याशियों को जीत की शुभकामनाएं दी और इसके बाद एक सभा को संबोधित करने के लिए जब सभी नेता साथ चलने लगे, तब डिप्टी सीएम ने यह कहते हुए खुद को किनारे कर लिया।
Singhdeo refused to share the stage with Chief Minister Bhupesh
read more: Upcoming Hyundai Cars : बाजार में धमाका करने के लिए तैयार है Hyundai, जल्द लॉन्च करेगी दो नई कार
दरअसल सिंहदेव का कहना था कि सभा का खर्चा खाते में जुड़ जाएगा। इस दौरान सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि सभा का खर्चा तीनों प्रत्याशियों में बराबर बंटेगा और अगर आप वहां नहीं चलेंगे तो संदेश अच्छा नहीं जाएगा। इस बातचीत के बाद सभी नेता एक साथ रवाना तो हुए लेकिन मंच पर खाद्य मंत्री अमरजीत भगत, लुंड्रा विधायक डॉक्टर प्रीतम राम, बैकुंठपुर विधायक अंबिका सिंह देव, रामानुजगंज कांग्रेस प्रत्याशी डॉक्टर अजय तिर्की तो नजर आए मगर डिप्टी सीएम नदारत रहे।

वहीं डिप्टी सीएम की जगह उनके भतीजे आदित्येश्वर शरण सिंह देव और उनके कार्यकर्ता सीएम भूपेश बघेल के साथ मंच साझा करते हुए दिखे। डिप्टी सीएम की गैर मौजूदगी के बाद भी सीएम भूपेश बघेल ने सभा को संबोधित करते हुए टीएस बाबा जिंदाबाद के नारे मंच से लगाए और सभा को संबोधित किया। सीएम के अनुरोध के बाद भी डिप्टी सीएम का मंच साझा न करना चर्चा का विषय बना रहा।

Facebook



