Train Wali Bhel Ka Video: ट्रेन में सफर के दौरान चटपटी भेल खाने वाले सावधान..! ये वीडियो देखकर आ जाएगी घिन
Train Wali Bhel Ka Video: ट्रेन में सफर के दौरान चटपटी भेल खाने वाले सावधान..! ये वीडियो देखकर आ जाएगी घिन Train Viral Video
Train Wali Bhel Ka Video
Train Wali Bhel Ka Video: ट्रेन हो या फिर बस हर कोई सफऱ के दौरान चटपटी और मसालेदार चीजें खाना पसंद करता है। अगर आप भी इन्ही में से एक हैं तो सावधान हो जाईए। दरअसल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है, जिसे देखने के बाद आप ट्रेनों में भेल खाना छोड़ देंगे। दरअसल, एक भेलवाला शख्स ट्रेन के टॉयलेट के पास ही नीचे प्याज काटता नजर आया। वीडियो को देखने के बाद आपको घिन आने लगेगी।
Read More: Bigg Boss 18 Weekend Ka Vaar Update: बिग बॉस लवर्स के लिए बुरी खबर.. ‘वीकेंड का वार’ होस्ट नहीं करेंगे सलमान खान! ये दो सेलेब्स आ सकते हैं नजर
बता दें कि, टॉयलेट के पास से हमेशा सैकड़ो लोग आना जाना करते है और हमेशा गंदगी होती है, उस जगह बैठकर ये शख्स प्याज नीचे रखकर काटता है। इस वीडियो को एक्स पर@Tiwari__Saab नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। इस वीडियो पर लोग जमकर कमेंट कर रहे है। एक ने लिखा है- ‘दुखदायक और चिंताजनक, दुसरे ने लिखा ,’सच में, ट्रेन के सफर में चने खाना सावधानी से करना चाहिए, कभी-कभी चने की सफाई में कमी होती है, जो सेहत के लिए हानिकारक हो सकती है, सुरक्षित रहें।
Read More: The Sabarmati Report Trailer: भारत के इतिहास की कड़वी सच्चाई दिखाने जा रहे विक्रांत मैसी, रोंगटे खड़े कर देने वाला ट्रेलर रिलीज
बता दें कि, ऐसा पहली बार नहीं हुआ है जब इस करह का कोई वीडियो सामने आया हो। ट्रेनों में गंदे और असुरक्षित तरीके से खाने की चीजों को बनाने के बहुत से मामले सामने आए हैं। ट्रेनों में जो खाना मिलता है, उसमें भी कई बार कीड़े मिलने की घटनाएं सामने आई है। ऐसे में आपके लिए बेहतर है कि आप सफर में अपना खाना खुद लेकर जाएं और ट्रेन के खाने को खाने से पहले दस बार सोचें।
ट्रेन के सफर में गलती से भी चने मत खायेगा
देखिए कैसे तैयार किया जाता है 😡 pic.twitter.com/yOC9AO9QDZ
— 𝗠𝗮𝗻𝗶𝘀𝗵 𝗗𝗮𝘁𝘁 𝗧𝗶𝘄𝗮𝗿𝗶 (@Tiwari__Saab) October 21, 2024

Facebook



