Indian Post Viral Video: रेलवे प्लेटफॉर्म पर हैरान कर देने वाला नजारा.. पटरियों पर पार्सल फेंकता कर्मचारी कैमरे में कैद.. देखकर रह जायेंगे हैरान

Indian Post Viral Video: बताया गया कि, प्लेटफार्म 2 और 3 को प्लेटफार्म 1 पर रेलवे मेल सर्विस (आरएमएस) कार्यालय से जोड़ने वाला ढलान वाला पैदल पुल नहीं है। यही वजह है कि, ट्रॉलियों को मौजूदा रास्ते से नहीं ले जाया जा सकता, इसलिए कर्मचारी अक्सर पटरी पार करने का सहारा लेते हैं।

  •  
  • Publish Date - December 1, 2025 / 12:22 PM IST,
    Updated On - December 1, 2025 / 12:23 PM IST

Indian Post Viral Video || Image- Whö_Ām_Î twitter

HIGHLIGHTS
  • कर्मचारी पटरियों पर पार्सल फेंकते दिखे
  • वीडियो वायरल, जांच शुरू
  • अधिकारियों ने स्पष्टीकरण मांगा

Indian Post Viral Video: प्रतापगढ़: यहां के रेलवे स्टेशन पर डाक के थैले पटरियों पर फेंके जाने का एक सनसीखेज वीडियो सामने आया है। वीडियो के वायरल होने के बाद भारतीय डाक विभाग ने तुरंत कार्रवाई शुरू कर दी है। वीडियो में देखा जा सकता है कि, पंजाब मेल के आने के तुरंत बाद प्लेटफार्म 3 के पास एक कर्मचारी बेपरवाह तरीके से पार्सल को पटरियों पर फेंकता नजर आ रहा है।

Throwing parcels Viral Video: अफसरों ने कर्मचारियों से माँगा स्पष्टीकरण

Indian Post Viral Video: दूसरी तरफ संबंधित विभाग के अधिकारियों ने गुरुवार को पुष्टि की कि फुटेज असली है। वरिष्ठ अधिकारियों ने बुधवार को घटनास्थल का निरीक्षण किया है और वीडियो में दिख रहे कर्मचारियों से स्पष्टीकरण माँगा है।

Indian Post Viral Video: इस बारें में प्रयागराज क्षेत्र के पोस्टमास्टर जनरल राजीव उमराव ने कहा कि जाँच में पाया गया कि कर्मचारियों ने समय पर डाक भेजने की जल्दबाजी में गलत और असुरक्षित तरीका अपनाया है।

Indian Railway Viral Video: जानें क्यों फेंका जा रहा था पार्सल

Indian Post Viral Video: बताया गया कि, प्लेटफार्म 2 और 3 को प्लेटफार्म 1 पर रेलवे मेल सर्विस (आरएमएस) कार्यालय से जोड़ने वाला ढलान वाला पैदल पुल नहीं है। यही वजह है कि, ट्रॉलियों को मौजूदा रास्ते से नहीं ले जाया जा सकता, इसलिए कर्मचारी अक्सर पटरी पार करने का सहारा लेते हैं। हालांकि यह एक असुरक्षित तरीका है और इससे डाक या सामान को नुकसान पहुँचता है।

इन्हें भी पढ़ें:-

1. वीडियो में क्या दिख रहा है?

कर्मचारी रेलवे पटरियों पर डाक पार्सल फेंकते हुए कैमरे में कैद हुआ।

2. विभाग ने क्या कार्रवाई की?

वरिष्ठ अधिकारियों ने जांच शुरू कर कर्मचारियों से स्पष्टीकरण मांगा।

3. पार्सल पटरियों पर क्यों फेंके गए?

पैदल पुल न होने से कर्मचारियों ने असुरक्षित तरीका अपनाया।