Indian Post Viral Video || Image- Whö_Ām_Î twitter
Indian Post Viral Video: प्रतापगढ़: यहां के रेलवे स्टेशन पर डाक के थैले पटरियों पर फेंके जाने का एक सनसीखेज वीडियो सामने आया है। वीडियो के वायरल होने के बाद भारतीय डाक विभाग ने तुरंत कार्रवाई शुरू कर दी है। वीडियो में देखा जा सकता है कि, पंजाब मेल के आने के तुरंत बाद प्लेटफार्म 3 के पास एक कर्मचारी बेपरवाह तरीके से पार्सल को पटरियों पर फेंकता नजर आ रहा है।
Indian Post Viral Video: दूसरी तरफ संबंधित विभाग के अधिकारियों ने गुरुवार को पुष्टि की कि फुटेज असली है। वरिष्ठ अधिकारियों ने बुधवार को घटनास्थल का निरीक्षण किया है और वीडियो में दिख रहे कर्मचारियों से स्पष्टीकरण माँगा है।
Indian Post Viral Video: इस बारें में प्रयागराज क्षेत्र के पोस्टमास्टर जनरल राजीव उमराव ने कहा कि जाँच में पाया गया कि कर्मचारियों ने समय पर डाक भेजने की जल्दबाजी में गलत और असुरक्षित तरीका अपनाया है।
Indian Post Viral Video: बताया गया कि, प्लेटफार्म 2 और 3 को प्लेटफार्म 1 पर रेलवे मेल सर्विस (आरएमएस) कार्यालय से जोड़ने वाला ढलान वाला पैदल पुल नहीं है। यही वजह है कि, ट्रॉलियों को मौजूदा रास्ते से नहीं ले जाया जा सकता, इसलिए कर्मचारी अक्सर पटरी पार करने का सहारा लेते हैं। हालांकि यह एक असुरक्षित तरीका है और इससे डाक या सामान को नुकसान पहुँचता है।
This is the way, how @RailMinIndia handle our parcels? 📦👎🏻
Railway needs a huge reform, even railway employees & vendors don’t have basic civic sense!! Everyday there are such videos where the Railway is defamed by its own employees!!📉@RailwaySeva @PMOIndia @AshwiniVaishnaw pic.twitter.com/ryZKFT45to
— Whö_Ām_Î ⚔️ (@GhshArijit) November 25, 2025