Vijay Thalapathy: ‘अगर बदला लेना है तो मुझसे लें, कार्यकर्ताओं को मत सताएं’, तमिलनाडु भगदड़ पर छलका थलपति विजय का दर्द, बोले- मैंने ऐसा दर्द कभी नहीं झेला

Vijay Thalapathy: 'अगर बदला लेना है तो मुझसे लें, कार्यकर्ताओं को मत सताएं', तमिलनाडु भगदड़ पर छलका थलपति विजय का दर्द, बोले- मैंने ऐसा दर्द कभी नहीं झेला

Vijay Thalapathy: ‘अगर बदला लेना है तो मुझसे लें, कार्यकर्ताओं को मत सताएं’, तमिलनाडु भगदड़ पर छलका थलपति विजय का दर्द, बोले- मैंने ऐसा दर्द कभी नहीं झेला

Vijay Thalapathy/Image Source: IBC24

Modified Date: September 30, 2025 / 08:48 pm IST
Published Date: September 30, 2025 8:48 pm IST
HIGHLIGHTS
  • करूर हादसे पर थलपति विजय भावुक,
  • बोले- ऐसा दर्द पहले कभी नहीं झेला,
  • स्टालिन सरकार से उठाए सवाल,

तमिलनाडु: Vijay Thalapathy:  27 सितंबर को तमिलनाडु के करूर जिले में टीवीके की एक चुनावी रैली के दौरान मची भगदड़ के बाद से प्रदेश की राजनीति में हड़कंप मचा हुआ है। इस दर्दनाक हादसे में अब तक 41 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 51 से अधिक लोग ICU में भर्ती हैं। हादसे के दो दिन बाद मंगलवार को टीवीके प्रमुख और अभिनेता थलपति विजय ने एक भावुक बयान जारी करते हुए मुख्यमंत्री एम. के. स्टालिन पर तीखे सवाल खड़े किए हैं।

अभिनेता विजय ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि क्या मुख्यमंत्री स्टालिन मुझसे बदला लेने की कोशिश कर रहे हैं। हमने कुछ गलत नहीं किया। अगर बदला लेना है तो मेरे पास आइए मैं अपने घर या ऑफिस में मिल जाऊंगा। लेकिन मेरी पार्टी के पदाधिकारियों को परेशान न करें। उन्होंने दावा किया कि हादसे के बाद उनकी पार्टी के कई कार्यकर्ताओं को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और उन पर अनुचित कार्रवाई की जा रही है। विजय ने मुख्यमंत्री से अपील करते हुए कहा कि मैं सीएम स्टालिन से हाथ जोड़कर अनुरोध करता हूँ कि कृपया मेरी पार्टी के लोगों को नुकसान न पहुंचाएं।

Vijay Thalapathy:  थलपति विजय ने करूर हादसे को अपने जीवन का सबसे दर्दनाक अनुभव बताते हुए पीड़ित परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की। उन्होंने कहा कि मैं बहुत दुखी हूं। अपने जीवन में कभी ऐसा दर्द नहीं झेला। हम हर बार पुलिस से कार्यक्रम के लिए अनुमति लेते हैं। इसके बावजूद यह भयावह हादसा हो गया। उन्होंने यह भी कहा कि वह जल्द ही पीड़ित परिवारों से मुलाकात करेंगे और हरसंभव मदद उपलब्ध कराएंगे। साथ ही यह विश्वास भी जताया कि जल्द ही सच्चाई सामने आ जाएगी।

 ⁠

यह भी पढ़ें


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

टिकेश वर्मा- जमीनी पत्रकारिता का भरोसेमंद चेहरा... टिकेश वर्मा यानी अनुभवी और समर्पित पत्रकार.. जिनके पास मीडिया इंडस्ट्री में 12 वर्षों से अधिक का व्यापक अनुभव हैं। राजनीति, जनसरोकार और आम लोगों से जुड़े मुद्दों पर बेबाकी से सरकार से सवाल पूछता हूं। पेशेवर पत्रकारिता के अलावा फिल्में देखना, क्रिकेट खेलना और किताबें पढ़ना मुझे बेहद पसंद है। सादा जीवन, उच्च विचार के मानकों पर खरा उतरते हुए अब आपकी बात प्राथिकता के साथ रखेंगे.. क्योंकि सवाल आपका है।