याद है न वो पीली साड़ी वाली पोलिंग ऑफिसर, इस बार गुलाबी रंग में आई नजर...देखिए तस्वीरें | Do not remember that polling officer with yellow saree, after this, seen in pink color ... see photos

याद है न वो पीली साड़ी वाली पोलिंग ऑफिसर, इस बार गुलाबी रंग में आई नजर…देखिए तस्वीरें

याद है न वो पीली साड़ी वाली पोलिंग ऑफिसर, इस बार गुलाबी रंग में आई नजर...देखिए तस्वीरें

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:52 PM IST, Published Date : October 22, 2019/10:49 am IST

नईदिल्ली। लोक सभा चुनाव 2019 में पीली साड़ी के पहनावे से चर्चा में आई पोलिंग ऑफिसर रीना द्विवेदी सोमवार को उपचुनाव में नए रंग रूप में नजर आईं। रीना द्विवेदी इस बार गुलाबी रंग की साड़ी में दिखी और इस बार भी इस अधिकारी पर सबकी नजरें टिक गईं। लोक सभा चुनाव की तरह उपचुनाव में भी वह चर्चा में हैं। रविवार को विधानसभा उपचुनाव के लिए भी रीना द्विवेदी को पोलिंग अफसर बनाया गया था। रमाबाई अम्बेडकर मैदान पर वह पीली साड़ी में थीं। पोलिंग किट लेने के लिए वह जैसे ही वहां पहुंची उनके साथ सेल्फी लेने वालों की भीड़ लग गई।

यह भी पढ़ें — PM मोदी नोबेल विजेता अभि​जीत से मिले, ट्वीट कर कहा- मानव सशक्तीकरण के प्रति उ…

पीली साड़ी वाली अफसर रीना द्विवेदी की ड्यूटी लखनऊ कैंट विधानसभा उपचुनाव में कृष्णानगर के महानगर इंटर कॉलेज में लगी थी। अपने फैशन के साथ ही रीना द्विवेदी समाजिक सरोकारों के लिए भी जानी जाती है। साथ ही टिकटॉप पर उनके डांस वीडियो भी लोगों को खूब पसंद करते हैं। रीना द्विवेदी एक बेटे की मां हैं, लेकिन फिटनेस को लेकर वह हमेशा सजग रहती हैं।

यह भी पढ़ें —दिवाली से पहले बैंकों में हड़ताल, लेकिन SBI के ग्राहक बिना टेंशन जा…

लोकसभा चुनाव 2019 के दौरान सोशल मीडिया पर ‘पीली साड़ी’ में रीना की तस्वीरें खूब वायरल हुई थीं। रीना का कहना है कि मेरे स्टाइल ने मुझे नई पहचान दिलाई है। शुरू से ही मैं फैशन को फॉलो करती रही हूं। उन्होंने बताया कि पीडब्ल्यूडी में पति के निधन के बाद नौकरी मिली थी, लेकिन लोकसभा चुनावों में मैं पीली साड़ी से मशहूर हो गई। लोग मुझे पीली साड़ी वाली मैडम कहने लगे।

यह भी पढ़ें — 7th Pay Commission : सरकारी कर्मचारियों को दिवाली का तोहफा, सातवें …