10 killed in road accident in Pakistan

सड़क हादसे में 10 लोगों की मौत,राहत और बचाव कार्य जारी…

सड़क हादसे में 10 लोगों की मौत,राहत और बचाव कार्य जारी : 10 people died in road accident, relief and rescue work is going on...

Edited By: , March 12, 2023 / 12:01 AM IST

इस्लामाबाद । 10 killed in road accident in Pakistan  दक्षिणी पाकिस्तान में ट्रैक्टर से खींची जा रही एक ट्रॉली के नहर में गिर जाने से 10 लोगों की मौत हो गई। मृतकों में महिलाएं एवं बच्चे भी शामिल हैं। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी। यह हादसा शुक्रवार रात पंजाब के डेरा गाज़ी खान जिले में हुआ। बचाव अभियान में शामिल एक अधिकारी ने बताया कि ट्रॉली में 46 लोग सवार थे और वे स्थानीय दरगाह में ज़ियारत के लिए जा रहे थे।

यह भी पढ़े : सड़क हादसे में 10 लोगों की मौत,राहत और बचाव कार्य जारी…

10 killed in road accident in Pakistan  अधिकारी के मुताबिक, अब तक 27 व्यक्तियों को बचाया जा चुका है जबकि नहर से 10 शव निकाले गए हैं। उन्होंने कहा कि मृतकों में सात महिलाएं और तीन बच्चे शामिल हैं। नौ लोग अब भी लापता बताये गए हैं और आशंका जताई जा रही है कि मृतक संख्या बढ़ सकती है।

यह भी पढ़े : हनुमान के नाम पर एमपी में घमासान, बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता में उठा अश्लीलता का सवाल..सुने पूरा डिबेट