काबुल से लोगों को सुरक्षित निकालने के लिए अमेरिका भेज रहा एक हजार अतिरिक्त सैनिक

काबुल से लोगों को सुरक्षित निकालने के लिए अमेरिका भेज रहा एक हजार अतिरिक्त सैनिक

  •  
  • Publish Date - August 16, 2021 / 10:11 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:54 PM IST

वाशिंगटन, 16 अगस्त (एपी) काबुल हवाई अड्डे की सुरक्षा के लिए अमेरिकी सेना एक हजार सौनिकों की अतिरिक्त बटालियन भेज रही है। तालिबान के अफगानिस्तान पर कब्जा करने के बीच काबुल हवाई अड्डे पर अराजकता की स्थिति को काबू में लाने के लिए अमेरिकी सेना ने दो सशस्त्र लोगों को मार गिराया था।

पेंटागन के प्रवक्ता जॉन किर्बी ने सोमवार को संवादाताओं से कहा कि अतिरिक्त सैनिक भेजे जा रहे हैं जिनका लक्ष्य सुरक्षित तरीके से लोगों को बाहर निकालना है।

एक अलग घटना में अमेरिका के एक उच्च सैन्य अधिकारी ने तालिबान के वरिष्ठ नेताओं से आमने-सामने की बातचीत की और हवाई अड्डे से लोगों को निकालने के काम में दखल न देने का आग्रह किया।

एपी यश नरेश

नरेश