बलूचिस्तान में अपहरण के बाद शिया हजारा समुदाय के 11 कोयला खनन करने वालों की गोली मारकर हत्या

बलूचिस्तान में अपहरण के बाद शिया हजारा समुदाय के 11 कोयला खनन करने वालों की गोली मारकर हत्या

बलूचिस्तान में अपहरण के बाद शिया हजारा समुदाय के 11 कोयला खनन करने वालों की गोली मारकर हत्या
Modified Date: November 29, 2022 / 08:53 pm IST
Published Date: January 3, 2021 10:35 am IST

कराची, 3 जनवरी (भाषा) पाकिस्तान के अशांत दक्षिण-पश्चिमी बलूचिस्तान प्रांत में बंदूकधारियों ने अपहरण करने के बाद अल्पसंख्यक शिया हजारा समुदाय के कम से कम 11 कोयला खनिकों की रविवार को गोली मारकर हत्या कर दी। ‘एक्सप्रेस ट्रिब्यून’ ने पुलिस के हवाले से कहा कि काम करने के लिए माछ कोयला खदान जा रहे खनिकों का अज्ञात बंदूकधारियों ने अपहरण कर लिया और पास की पहाड़ियों पर ले जाकर उन्हें गोली मार दी।

पढ़ें- रमन पर बिफरे सीएम बघेल, बोले- शराबबंदी क्यों नहीं की?, हम गोबर का पैसा दे रहे हैं, डॉ रमन ने लूटन..

पुलिस के अनुसार इनमें से छह खनिकों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई तथा गंभीर रूप से घायल पांच अन्य ने अस्पताल ले जाते समय रास्ते में दम तोड़ दिया। मीडिया में आई खबरों के अनुसार प्रारंभिक जांच से पता चला है कि हमलावरों ने पहले खनिकों के शिया हजारा समुदाय से होने की पहचान की और उसके बाद उन्हें अपने साथ ले गए।

 ⁠

पढ़ें- डी पुरंदेश्वरी ने प्रदेश सरकार से मांगा 9000 कर…

घटना के बाद पुलिस, फ्रंटियर कोर के भारी संख्या में कर्मी और जिला प्रशासन के अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे। प्रधानमंत्री इमरान खान ने खनिकों की हत्या की निंदा की तथा इस घटना को ‘‘कायराना एवं आतंकवाद का एक और अमानवीय कृत्य करार दिया।’’ खान ने ट्वीट किया, ‘‘मृतकों के परिवारों को (सरकार द्वारा) अकेला नहीं छोड़ा जाएगा। फ्रंटियर कोर से कहा गया है कि वह इन हत्यारों को पकड़ने और उन्हें न्याय के कठघरे में लाने के लिए सभी पूरी ताकत झोंक दे।’’

पढ़ें- सीएम बघेल ने नरवा विकास कार्यों का लिया जायजा ,.

बलूचिस्तान के मुख्यमंत्री जाम कमाल खान ने भी इस घटना की निंदा की और संबंधित अधिकारियों से जांच रिपोर्ट मांगी। उन्होंने कहा, ‘‘बेगुनाह खनिकों को निशाना बनाने वाले किसी भी रियायत के हकदार नहीं हैं।’’ किसी भी समूह ने इन हत्याओं की अभी जिम्मेदारी नहीं ली है लेकिन प्रतिबंधित सुन्नी अतिवादी समूह लश्कर-ए-झांगवी पूर्व में बलूचिस्तान में अल्पसंख्यक हजारा समुदाय को निशाना बनाता रहा है।

 


लेखक के बारे में