Pakistan News State Formation: पाकिस्तान के होंगे 12 टुकड़े!.. PPP नेता बिलावल भुट्टों उतरे विरोध में, जानें क्या है शाहबाज का यह प्लान..

Pakistan News State Formation: पाकिस्तान को प्रशासनिक रूप से और विभाजित करने का यह कदम ऐसे समय में आया है जब फील्ड मार्शल आसिम मुनीर और प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ की जोड़ी बलूचिस्तान और खैबर पख्तूनख्वा प्रांतों से में तगड़े विरोध का सामन कर रही है। यहाँ के लोग लगातार अपनी स्वतंत्रता की मांग पर अडिग है।

Pakistan News State Formation: पाकिस्तान के होंगे 12 टुकड़े!.. PPP नेता बिलावल भुट्टों उतरे विरोध में, जानें क्या है शाहबाज का यह प्लान..

Pakistan News State Formation || Image- Wikimedia Commons - Wikimedia.org file

Modified Date: December 10, 2025 / 01:20 pm IST
Published Date: December 10, 2025 1:19 pm IST
HIGHLIGHTS
  • पाकिस्तान में नए प्रांत योजना
  • विपक्ष का तीखा विरोध
  • प्रशासनिक पुनर्गठन विवाद

Pakistan News State Formation: इस्लामाबाद: पाकिस्तान और “विभाजन” शब्द सुनते ही 1971 की यादें ताज़ा हो जाती हैं। यह वो दौर थी जब इस्लामी गणराज्य विभाजित हो गया था और अपना पूर्वी प्रांत, पूर्वी पाकिस्तान, खो बैठा था। लेकिन आज जिस विभाजन की चर्चा हो रही है, वह एक अलग तरह का विभाजन है। यह वह विभाजन है जिसे वर्तमान की पाकिस्तान की सरकार बेहद आक्रामक तरीके से आगे बढ़ा रही है।

Pakistan New Provinces Plan 2025: मंत्री ने की ‘बंटवारे’ की पुष्टि

जियो टीवी की रिपोर्ट के अनुसार, रविवार को पाकिस्तान के संघीय संचार मंत्री अब्दुल अलीम खान ने कहा कि छोटे प्रांत “निश्चित रूप से बनाए जाएंगे” .उन्होंने तर्क दिया कि इस कदम से शासन और सेवा वितरण में सुधार होगा। हालांकि, विशेषज्ञों का कहना है कि पाकिस्तान में प्रांतों का और अधिक विभाजन फायदे की बजाय नुकसान पहुंचा सकता है।

Pakistan State Formation Controversy: 1947 में थे देश में पांच प्रांत

Pakistan News State Formation: गौरतलब है कि, पाकिस्तान में दशकों से संघ में और प्रांतों को जोड़ने के प्रस्ताव पर बहस चल रही है। 1947 में विभाजन के दौरान पाकिस्तान में देश में पाँच प्रांत थे। इनमें पूर्वी बंगाल, पश्चिमी पंजाब, सिंध, उत्तर-पश्चिमी सीमांत प्रांत (NWFP), और बलूचिस्तान शामिल था। इसके बाद 1971 के मुक्ति संग्राम के बाद पूर्वी बंगाल ने स्वतंत्रता की घोषणा की और बांग्लादेश बन गया। इसी तरह पश्चिमी पंजाब पंजाब बन गया, NWFP का नाम बदलकर खैबर पख्तूनख्वा कर दिया गया, जबकि सिंध और बलूचिस्तान में किसी तरह का बदलाव नहीं किया गया।

 ⁠

Shehbaz Sharif Province Division Masterplan: करना पड़ रहा है जबरदस्त विरोध का सामना

पाकिस्तान को प्रशासनिक रूप से और विभाजित करने का यह कदम ऐसे समय में आया है जब फील्ड मार्शल आसिम मुनीर और प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ की जोड़ी बलूचिस्तान और खैबर पख्तूनख्वा प्रांतों से में तगड़े विरोध का सामन कर रही है। यहाँ के लोग लगातार अपनी स्वतंत्रता की मांग पर अडिग है।

इन्हें भी पढ़ें:-


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

A journey of 10 years of extraordinary journalism.. a struggling experience, opportunity to work with big names like Dainik Bhaskar and Navbharat, priority given to public concerns, currently with IBC24 Raipur for three years, future journey unknown